पंजाब के कर्मचारियों को बड़ी राहत, मैडीकल बिलों की दरें बढ़ाईं
पंजाब के कर्मचारियों को बड़ी राहत, मैडीकल बिलों की दरें बढ़ाईं
चंडीगढ़: पंजाब सरकार ने कर्मचारियों को बड़ी राहत दे दी है, जिसके तहत उनके मैडीकल बिलों की दरें बढ़ाई गई हैं। वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बताया कि घुटनों के इलाज के लिए पहले 65,000 रुपए प्रति घुटने व रिवाइज्ड इनप्लांट के लिए एक लाख रुपए प्रति घुटना दिए जाते थे, जिसे बढ़ाकर अब घुटनों के इनप्लांट की राशि 70,000 रुपए प्रति घुटना व रिवाइज्ड इनप्लांट के लिए डेढ़ लाख रुपए प्रति घुटना कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि हिप ज्वाइंट इनप्लांट के लिए पहले 40,000 रुपए के साथ 5,000 रुपए बोन सीमैंट व नॉन-सीमैंट के लिए दिए जाते थे।
अब हिप के इनप्लांट के लिए 90,000 रुपए प्रति हिप राशि मिलेगी। उन्होंने बताया कि इंटर ऊकूलर लैंस (आई.एल.ओ.) जिंदगी में एक बार पहले 8,000 रुपए प्रति आंख या जिनका लैंस दोनों में, अब उसमें अलग-अलग किस्म बना दी गई हैं, जिसमें हाईड्रोफोलिक लैंस 10,000 रुपए प्रति आंख, हाईड्रोफोलिक लैंस 15,000 रुपए प्रति आंख, मल्टीफोकल लैंस 25,000 रुपए प्रति आंख कर दिया गया है। ऐनक इलाज से 10 साल बाद दूसरी बार सिर्फ 500 रुपए की राशि मंजूर की गई है।
Comments are closed.