Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

28

सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें

   18=अप्रैल= सोमवार

👇

1 पहले से थी हिंसा की तैयारी’, कोर्ट में बोली दिल्ली पुलिस, असलम और अंसार को 1 दिन की रिमांड पर भेजा गया
2 जंहागीरपुरी हिंसा: ‘मैं झुकेगा नहीं’, कोर्ट में पेशी के लिए ले जाते समय आरोपी अंसार ने दिखाई बेशर्मी
3 रक्षा-सुरक्षा: अगले सीडीएस की नियुक्ति पर मंथन, सेवारत के साथ सेवानिवृत्त अधिकारियों के नाम पर भी हो सकती है चर्चा
4 आरएसएस के सरसंघचालक डा. मोहन भागवत बोले- संघ किसी का प्रतिस्पर्धी नहीं, धर्म व राष्ट्र उत्थान में कार्यरत संगठन
5 कानून की नजर में लाउडस्पीकर का विरोध; सुप्रीम कोर्ट कर चुका है साफ- जबरन ऊंची आवाज मौलिक अधिकार का उल्लंघन
6 कांग्रेस में प्रशांत किशोर की एंट्री होती है तो जी-23 का क्या होगा, क्या सिब्बल, आजाद जैसे दिग्गज PK को टिकने देंगे?
7 अब कांग्रेस का पीके दांव: गांधी परिवार को चुनावी रणनीति के लिए प्रशांत किशोर का ‘जीत का मंत्र’ आया पसंद
8 हिंदू-मुस्लिम मुद्दा उछाला जा रहा ताकि करोड़ों बेरोजगारों और अन्य मुद्दों की बात न हो,BJP सांसद वरुण गांधी ने कहा कि हिंदू-मुस्लिम कोई मुद्दा नहीं है, यह मुद्दा केवल इसलिए है कि असली मुद्दों पर ध्यान ना दिया जाए. देश में बेरोजगारी चरम पर है
9 विवाद के बीच दौरा: तीन दिन के लिए आज गुजरात आएंगे डब्ल्यूएचओ प्रमुख, भारत ने कोरोना से मौत के आंकड़ों पर जताई है आपत्ति
10 कर्नाटक में नड्डा: भाजपा कार्यकर्ताओं से 2023 के चुनाव के लिए कमर कसने की अपील, कांग्रेस को बताया भ्रष्टाचार का पर्यायवाची
11 कर्नाटक के हुबली में भी भड़की दिल्‍ली जैसी हिंसा, भीड़ ने किया थाने पर हमला, 12 पुलिसकर्मी घायल, 40 गिरफ्तार
12 रणनीतिक लामबंदी: गैर-भाजपाई राज्यों के मुख्यमंत्रियों का मुंबई में लगेगा जमावड़ा, नए मोर्चे की तैयारी में जुटीं ममता बनर्जी
13 यूपीः हिंदू-मुस्लिम एकता पर राजनेता निचोड़ रहे नींबू, विपक्ष पर निशाना साध बीजेपी के साक्षी महाराज बोले- पत्थर चले तो निकलेगा बुल्डोजर
14 इस्तीफों का दौर: असम कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष टीएमसी में शामिल, बंगाल में भाजपा विधायक ने छोड़ा राज्य समिति सचिव का पद
15 राज ठाकरे जून में जाएंगे अयोध्या, बोले- लाउडस्पीकर नहीं हटे तो देंगे जैसे को तैसा जवाब
16 जीएसटी काउंसिल: पांच फीसदी दर को खत्म करने का प्रस्ताव, तीन और आठ फीसदी के टैक्स स्लैब में लाने की तैयारी
17 राजस्थान के पाली में आज से दूर होगा पानी का संकट, जोधपुर से वॉटर ट्रेन के जरिए पहुंचेगा पानी,स्पेशल वाटर ट्रेन 31 अप्रैल तक हर दिन 2 फेरे लगाएगी. वहीं 31 अप्रैल के बाद हर दिन 4 फेरे लेगी. पानी की परेशानी झेल रहे पाली जिले की राहत के लिए वाटर ट्रेन भेजी जा रही है.

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading