करोड़ों कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! जल्द मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी
करोड़ों कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! जल्द मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी
प्रधान संपादक योगेश
नई दिल्ली ! करोड़ों कर्मचारियों के लिए इस महामारी में बड़ी खबर सामने आई है। बताना लाजमी है कि महामारी में लोग पैसो की कमियों से जूझ रहे है और अब इसी कड़ी में इन करोड़ों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। अब उन्हें सितंबर महीने से बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी। केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के संगठन ने दावा किया है कि सरकार जनवरी एवं जुलाई 2020 और जनवरी 2021 के महंगाई भत्ते की किश्त, इस वर्ष जुलाई की किश्त के साथ जोड़ कर सितंबर तक भुगतान करने पर सहमत हो गई है। यानी कि अब उन्हें सितंबर महीने से बढ़ी हुई सैलरी मिलेगी। बता दें कि केन्द्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर लगी रोक को हटाने का फैसला लिया है। साथ ही सरकार पेंशनरों के लिए महंगाई राहत पर लगी रोक को हटाने के लिए भी तैयार हो गई है। National council ने पत्र जारी कर यह जानकारी साझा की है।
केंद्रीय कर्मचारियों को 17 फीसदी DA मिल रहा है। लेकिन, पिछले साल जनवरी 2020 में 4 फीसदी का इजाफा हुआ था। फिर जून 2020 में महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ा था। इसके अलावा जनवरी 2021 में भी DA 4 फीसदी बढ़ा है। अब महंगाई भत्ता 28 फीसदी पर पहुंच जाएगा। इससे सीधे तौर पर 52 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और 60 लाख पेंशनर्स को सीधा फायदा होगा। कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होगा। वहीं, पेंशनर्स की पेंशन में भी बढ़ोतरी हो जाएगी।
Comments are closed.