अमेरिकी रिपोर्ट में बड़ा दावा- भारत की परमाणु नीति का फोकस पाक नहीं चीन, भारतीय मिसाइलों की रेंज में चीनी शहर, जल्द तैनात होंगे एडवांस हथियार भी
अमेरिकी रिपोर्ट में बड़ा दावा- भारत की परमाणु नीति का फोकस पाक नहीं चीन, भारतीय मिसाइलों की रेंज में चीनी शहर, जल्द तैनात होंगे एडवांस हथियार भी
भारत लगातार अपने परमाणु हथियार और उन्हें ऑपरेट करने की टेक्नोलॉजी को एडवांस कर रहा है. फेडरेशन ऑफ अमेरिकन साइंटिस्ट्स की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की परमाणु रणनीति का फोकस चीन पर बढ़ता जा रहा है. पहले यह रणनीति पाकिस्तान को ध्यान में रखते हुए बनाई जाती थी.
FAS रिपोर्ट के अनुसार, भारत में कम से कम चार नए वेपन सिस्टम डेवलप किए जा रहे हैं. ये मौजूदा हथियारों को रिप्लेस करेंगे या उन्हें बेहतर बनाएंगे. इनमें परमाणु क्षमता वाले विमान, लैंड-बेस्ड डिलीवरी सिस्टम और पनडुब्बी से छोड़ी जाने वाली मिसाइलें शामिल हैं.
अमेरिकी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिलहाल देश के पास परमाणु क्षमता से लैस 8 सिस्टम हैं. इनमें 2 एयरक्राफ्ट, 4 लैंड-बेस्ड बैलिस्टिक मिसाइल और 2 सी-बेस्ड बैलिस्टिक मिसाइल हैं. फिलहाल विकसित किए जा रहे 4 नए सिस्टम जल्द ही मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएंगे. रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन, भारतीय बैलिस्टिक मिसाइलों की रेंज में है.
FAS के मुताबिक, भारत ने फिलहाल 160 परमाणु हथियारों का स्टॉक रखा हुआ है. नए मिसाइल सिस्टम को ऑपरेट करने के लिए और परमाणु हथियार भी बनाने पड़ेंगे. इसके लिए देश ने 700 किलोग्राम वेपन-ग्रेड प्लूटोनियम का प्रोडक्शन किया है. इससे 138 से 213 परमाणु हथियार बनाए जा सकते हैं.
Comments are closed.