हुकम का इक्का का बड़ा ऐलान-हरियाणा में बनाएंगे पांच शहीद स्मारक
हुकम का इक्का का बड़ा ऐलान-हरियाणा में बनाएंगे पांच शहीद स्मारक
कांग्रेस ने देश का इतिहास लिखने में भी भेदभाव किया-ओमप्रकाश धनखड़
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम,! देश को आजादी किसी एक व्यक्ति विशेष की शहादत से नहीं बल्कि 3 लाख 27 हजार शहीदों की बदौलत आजादी मिली है। देश के महान क्रांतिकारियों को हमेशा के लिए याद रखा जाएगा। यह बात हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने सेक्टर 10 स्थित कादीपुर सिटी बस डिपो के सामने हुकुम का इक्का फि़ल्म एंड मीडिया एकेडमी के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि आजादी के आंदोलन में तो कांग्रेसी नेताओं ने भी भाग लिया था, पर आजादी के बाद इतिहास लिखने में कांग्रेस ने भेदभाव किया। शहादत पर कभी भी ऐसा बर्ताव नहीं करना चाहिए। ओमप्रकाश धनखड़ ने देश के सभी नामी और बेनामी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव सरीके क्रांतिकारियों को याद करना हम सब का परम कर्तव्य है। हुकुम का इक्का फि़ल्म एंड अकेडमी के निदेशक दीप सिसाय ने कहा कि इस अकेडमी में दाखिला लेने वाले सभी प्रतिभागियों के लिए अकेडमी के सभी पाठ्यक्रम निशुल्क रहेंगे। उन्होंने ऐलान किया कि हरियाणा में हुकुम का इक्का परिवार की तरफ से 5 शहीद स्मारक बनाए जाएंगे। इस बारे में अधिकारियों व सरकार के साथ सलाह-मशवरा किया जाएगा। सरकार जहां भी जगह तय करेगी, वहीं शहीद स्मारक बनाए जाएंगे। सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि आप जो बदलाव देखने चाहते हो पहले ऐसा बदलाव अपने आप से शुरू करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव सरीखे क्रांतिकारी हमेशा के लिए चिर युवा बने रहेंगे। इस मौके पर आईएमपीसी के राष्ट्रीय महामंत्री प्रबल प्रताप सिंह तोमर, हुकम का इक्का एप्प के निदेशक रमेश चहल, बिंदर दनौदा विशेष तौर पर मौजूद रहे। इससे पहले यज्ञ-हवन में भी पूर्णाहुति डाली गई।

बॉक्स- रेहड़ी मजदूरों व ऑटो-चालकों को सैल्यूट कर मनाया शहीदी दिवस
इस भव्य कार्यक्रम में वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान घर-घर तक दैनिक आवश्यकता की वस्तुओं की आपूर्ति करने वाले रेहड़ी मजदूरों व महामारी से पीडि़त हर गरीब एवं जरूरतमंद को अस्पतालों तक पहुंचाने वाले ऑटो-रिक्शा चालकों को सम्मानित कर देश के महान क्रांतिकारियों भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव को श्रद्धांजलि देते हुए शहीदी दिवस मनाया गया।
बॉक्स- इन कलाकारों ने दी प्रस्तुति
शहीदी दिवस के मौके पर हरियाणा के प्रसिद्ध कलाकार एवं सेफ़ हाउस के मुख्य अभिनेता बिंदर दनौदा, बिग बॉस अभिनेत्री सोनाली फोगाट, राजू पंजाबी, अमित सैनी रोहतकिया, रेणूका पंवार व मोनिका सहित विभिन्न कलाकारों ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियों से जहां शहीदों को नमन किया, वहीं रेहड़ी मजदूरों व ऑटो-रिक्शा चालकों को सैल्यूट किया। हुकम का इक्का एप्प के निदेशक रमेश चहल व बिंदर दनौदा ने कहा कि कोई भी युवा यहां दाखिल लेकर अपना भविष्य संवार सकता है। इस अवसर पर संजय डालमिया, रणदीप हुण्डल, जय मदान, प्रीत संधू, आईएफएस वासवी त्यागी, पारुल महाजन, आईआरएस कुनाल कश्यप, शांतनु, राजीव जैन, विकास, डीजीसीए देवला, प्रवीण चौधरी, प्रकाश शर्मा, गौरव लाम्बा, गोयंका, मोहित, दीपेंद्र बांगड़, अश्विनी धवन सहित हुकम का इक्का परिवार के सभी सदस्य व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
क्स-चार एप्प की लांच
भव्य समारोह में हुकुम का इक्का, फार्मर्स सिटी, कार्ट फ़ॉर यू व भोलोस विल्ला एप्प भी लांच की गई। हुकम का इक्का पर जहां हरियाणवी संस्कृति व हरियाणवी कलाकारों को बढ़ावा मिलेगा, वहीं फार्मर्स सिटी एप्प पर किसान अपनी फसल को उचित दाम पर सीधे बेच सकेंगे। इसी प्रकार कार्ट फ़ॉर यू एप्प पर दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति करने वाले रेहड़ी चालकों की जानकारी मिलेगी तो वहीं बोहोस विल्ला के माध्यम से पुरानी संस्कृति को फिर से जीवंत रूप मिल सकेगा।
Comments are closed.