मान सरकार का बड़ा Action, पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति घोटाले में 6 अधिकारी बर्खास्त
मान सरकार का बड़ा Action, पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति घोटाले में 6 अधिकारी बर्खास्त
चंडीगढ़ : राज्य में मान सरकार की एक बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि पंजाब सरकार ने पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति घोटाले में संलिप्त पाए गए 6 अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है। पंजाब सरकार ने 39 करोड़ रुपए के एक बड़े घोटाले में 6 अधिकारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते हुए बर्खास्त कर दिया है। बर्खास्त किए गए लोगों में उप निदेशक परमिंदर सिंह गिल, चरणजीत सिंह, उप नियंत्रक मुकेश भाटिया, अनुभाग अधिकारी राजिंदर चोपड़ा, दो वरिष्ठ सहायक राकेश अरोड़ा और बलदेव सिंह शामिल हैं। इनमें से चार अधिकारी सामाजिक न्याय अधिकारिता और अल्पसंख्यक विभाग में कार्य करते थे, जबकि दो वित्त विभाग में काम करते थे।
दरअसल उक्त घोटाला 2019 में कांग्रेस के शासनकाल में मंत्री साधु सिंह के कार्यकाल के दौरान सामने आया था। इस दौरान कुछ निजी संस्थानों को 16.91 करोड़ रुपए गलत तरीके से वितरित किए गए थे।
TOP BREAKING NEWS
-मनाली लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर अटन टनल के पास गिरा बर्फ का पहाड़; मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, मशीनरी लेकर पहुंचा BRO ▪️
-हिमाचल प्रदेश के पूर्व गर्वनर राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने बिहार के राज्यपाल का पदभार संभाल लिया है ▪️
-📈 🇹🇼 ताइवान में भूकंप; रिक्टर स्केल पर 4.6 रही तीव्रता, सतह से 18.7 KM नीचे प्रशांत महासागर में था केंद्र▪️
-💥4️⃣ टैंकर ट्रक टक्कर में 4 की मौत ⚫अजमेर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज रात एक गैस टैंकर की ट्रक से टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई, जिससे चार लोग जिंदा झुलस गए। कहा जा रहा है कि टक्कर के बाद टैंकर में मौजूद पेट्रोलियम उत्पाद के छलकने के बाद वहां से गुजर रहे दो अन्य वाहनों में भी आग लग गई। आसपास के इलाके में स्थित कुछ घरों और दुकानों में भी आग लगने का समाचार है ▪️
-हरियाणा में जली बोलेरो से जले हुए दो कंकाल मिले ‼️हरियाणा के भिवानी में एक जली बोलेरो कार में दो कंकाल मिले हैं। घटना लोहारू क्षेत्र की है। ऐसी संभावना है कि दोनों पीड़ितों की मौत वाहन में आग लगने के कारण हुई है। फिलहाल जांच जारी है▪️
-आज 12 और चीते भारत आ रहे हैं 🟡 मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में आज और 12 चीते लाए जायेंगे। इंडियन एयर फोर्स का एक विमान उन्हे साउथ अफ्रीका स्थित जोहांसबर्ग से चल चुका है और आज सुबह 10:00 बजे ग्वालियर हवाई अड्डे पर उतरने की उम्मीद है▪️
Comments are closed.