बाइडेन ने दोबारा से अमरीकी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने का ऐलान किया
जो बाइडेन ने दोबारा से अमरीकी राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने का ऐलान किया
🟡 अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden ने 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव को लड़ने का ऐलान कर दिया है। वे इस समय 80 साल के हैं। बाइडेन ने व्हाइट हाउस पर ट्रंप समर्थकों के हमले और हिंसक प्रदर्शन का वीडियो ट्वीट कर अपनी उम्मीदवारी का ऐलान किया है। वीडियो में बाइडेन के साथ भारतीय मूल की अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस की तस्वीर भी है। बाइडेन ने कहा कि चार साल पहले जब मैंने चुनाव लड़ा तो कहा था कि हम अमेरिका की आत्मा को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं । अब भी ऐसा ही है। हर पीढ़ी के पास एक ऐसा मौका आता है, जब उन्हें लोकतंत्र को बचाने के लिए खड़े होना पड़ता है। यह मौलिक स्वतंत्रता के लिए होता है। इसलिए मैं USA के राष्ट्रपति पद के लिए दोबारा चुनाव लड़ने जा रहा है। हमसे जुड़िए।
15 अप्रैल को भी जो बाइडेन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव लड़ने का संकेत भी दिया था। 2020 में भी बाइडेन ने 25 अप्रैल को ही अपनी उम्मीदवारी का ऐलान किया था
Comments are closed.