भीष्मजीत पूनिया ने जैवलिन थ्रो में जीता गोल्ड मेडल
अबोहर, (शर्मा/सोनू): पंजाब स्टेट एथलेटिक्स मीट संगरूर में अंडर 19 के जैवलिन थ्रो मुकाबलों में झमकूदेवी स्कूल महराजपुर के छात्र भीष्मजीत पुत्र प्रवीण पूनिया वासी रामपुरा ने गोल्ड मेडल जीत कर फाजिल्का जिले का नाम रोशन किया। इस अवसर पर भीष्मजीत के ताऊ एडवोकेट नवीन पूनिया वकील भाईचारे में मिठाई बांट कर खुशी जताई। उन्होंने इसका श्रेय एचबी स्पोर्टस एकेडमी रामपुरा को दिया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान सुरीन कड़वासरा, रवि कड़वासरा, सुनील कड़वासरा, विक्रम गोदारा, विजेंद्र बिश्रोई, वेद प्रकाश, गौरीशंकर, टीएस शर्मा ने उन्हें शुभकामनाएं दी।
Related Posts

Comments are closed.