भीष्म पितामह शक्तिमान मुकेश खन्ना जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी बधाई
भीष्म पितामह शक्तिमान मुकेश खन्ना जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी बधाई
शक्तिमान मुकेश खन्ना ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मांग – देसी सफेद गाय माता राष्ट्रीय सम्पत्ति घोषित हो
देसी गाय माता के सम्मान के लिये गाय माता के मंदिर प्रदेश भर मे बनने शुरू
पीएम नरेंद्र मोदी का 71वां जन्मदिन आज
प्रधान संपादक योगेश
हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (HCA) के महासचिव कुलदीप ने बताया कि HCA के अध्यक्ष भीष्म पितामह शक्तिमान मुकेश खन्ना जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को शतरंज की ओर से जन्म दिन की बधाई दी है। पीएम नरेंद्र मोदी का आज 71वां जन्मदिन है।
शक्तिमान मुकेश खन्ना ने पीएम नरेंद्र मोदी से मांग की है कि देसी सफेद गाय माता को राष्ट्रीय सम्पत्ति घोषित किया जाये। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस पर जल्द ही उचित आवश्यक कार्रवाई करने का विश्वास दिलाया। भारत सरकार जल्द ही इस पर अपना एक कानून ला सकती है।
देसी गाय माता के सम्मान के लिये गाय माता के मंदिर सारे हरियाणा प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा संख्या मे बनाये जाने चाहिये
हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (HCA) द्वारा प्रदेश में शतरंज की राजधानी भिवानी शहर में गाय का शानदार मंदिर बनना शुरू हो गया है। शतरंज के प्रधान भीष्म पितामह शक्तिमान मुकेश खन्ना के नेतृत्व मे मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी इसका उदघाटन कर सकते है।
शक्तिमान मुकेश खन्ना ने सभी से निवेदन किया कि देसी सफेद गाय माता की सेवा कीजिये व अपने आसपास ज्यादा से ज्यादा को उत्साहित कीजिये
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व शक्तिमान मुकेश खन्ना की शतरंज में रुचि के चलते भारत सरकार की नई नेशनल शिक्षा नीति 2020 में शतरंज को पहले से ही शामिल किया हुआ है लेकिन शिक्षा विभाग हरियाणा ने इस पर अब तक कोई कार्य नहीं किया है जोकि नेशनल शिक्षा नीति 2020 का अपमान है
HCA हरियाणा सरकार से मांग करती है कि नेशनल शिक्षा नीति 2020 में शामिल शतरंज के विकास के लिए जल्द ही शिक्षा विभाग हरियाणा अपने कर्तव्य व जिम्मेदारी का पालन करे अन्यथा HCA प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जल्द ही इस बारे शिकायत भेज सकती है
After looking at a number of the blog posts on your web page, I seriously appreciate your technique of writing a blog.
I saved as a favorite it to my bookmark site list and will be
checking back soon. Take a look at my website as well and let me know how you feel.