दलित युवती से रेप और अप्राकृतिक यौन शोषण के खिलाफ सोमवार को भीम सेना का आंदोलन
पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन करके भीम सेना आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग करेगी
प्रधान संपादक योगेश
गुरुग्राम। सेक्टर 5 थाना अंतर्गत 21 वर्षीय दलित युवती के साथ शादी का झांसा देकर रेप, अप्राकृतिक यौन शोषण, जान से मारने की धमकियां देने, मारपीट करने, जबरन गर्भपात कराने, जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के मामले में भीम सेना ने कड़ा रुख अपना लिया है। पीड़िता की शिकायत पर सेक्टर 5 थाने में 4 जून को मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले में एक महीना 24 दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस ने मुख्य आरोपी और उसके सहयोगी परिवार वालों को गिरफ्तार करने की बात तो दूर अभी तक मामले में फाइल तक नहीं खोली गई है। पीड़िता को थाने से लेकर एसीपी कार्यालय और पुलिस कमिश्नर कार्यालय तक धक्के लगवाए जा रहे हैं। महिलाओं पर शोषण के मामले में पहले भी गुरुग्राम पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगते रहे हैं। साथ ही अनुसूचित जाति से संबंधित शिकायतों पर तो पुलिस कार्रवाई करती ही नहीं है। न्याय ना मिलने से परेशान होकर दलित युवती आत्महत्या करने को मजबूर हो गई है। कुछ मीडिया कर्मियों की मदद से पीड़िता ने न्याय पाने के लिए भीम सेना का दरवाजा खटखटाया। मालूम चलते ही भीम सेना के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष नवाब सतपाल तंवर 20 जुलाई मगंलवार को पीड़िता के साथ सेक्टर 5 थाने पहुंचे। एसएचओ पंकज कुमार से मिलने के बाद भीमसेना चीफ नवाब सतपाल तंवर ने असंतुष्टता जताते हुए पीड़िता के साथ मिलकर पुलिस को गिरफ्तारी के लिए 3 दिन का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
तीन दिन का अल्टीमेटम पूरा होते ही भीमसेना प्रमुख नवाब सतपाल तंवर ने आने वाली 26 जुलाई सोमवार को पुलिस कमिश्नर कार्यालय के सामने आंदोलन करने की घोषणा कर दी है। जिसमें हरियाणा की भीम सेना और गुरुग्राम की भीम सेना के जिला अध्यक्ष सुबेदार मेजर धर्म सिंह पूरी टीम के साथ, राष्ट्रीय प्रभारी अनिल तंवर, हरियाणा प्रदेश सचिव कैलाश रंगा आदि सैंकड़ों की संख्या में भीम सैनिकों की बटालियन प्रदर्शन करेंगी। भीमसेना चीफ नवाब सतपाल तंवर ने पुलिस को चेतावनी दी है कि पीड़िता को न्याय नहीं मिला और उसने आत्महत्या कर ली तो ऐसे में गुरुग्राम पुलिस ही जिम्मेदार होगी। भीम सेना ने सोमवार को होने वाले इस विशाल प्रदर्शन की तैयारी शुरू कर दी है। वहीं पीड़िता ने जांच अधिकारी एसीपी पूनम दलाल पर आरोपी और उसके परिवार वालों को बचाने के आरोप लगाए हैं। भीमसेना चीफ नवाब सतपाल तंवर का कहना है कि पीड़िता बहुजन समाज की बेटी है तो इस रिश्ते में वह मेरी बहन है। अपनी बहन को न्याय दिलाने के लिए नवाब सतपाल तंवर किसी भी हद तक जा सकते है। लेकिन बहन को मरने नहीं दिया जाएगा बल्कि उसकी हिफाजत की जाएगी और उसे न्याय दिलाया जाएगा।
Comments are closed.