Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

भारत जोड़ो यात्रा! 146 दिन में कितने बदले राहुल? साध सकेंगे सभी को? बन सकेंगे प्रधानमंत्री के दावेदार? दे पाएंगे सरकार को चुनौती?

19

भारत जोड़ो यात्रा! 146 दिन में कितने बदले राहुल? साध सकेंगे सभी को? बन सकेंगे प्रधानमंत्री के दावेदार? दे पाएंगे सरकार को चुनौती?

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में पूरी हो गई. भारी बर्फबारी के बीच राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज श्रीनगर में खत्म हो गई. राहुल ने क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में 35 मिनट लंबी स्पीच दी. उन्होंने कहा, मैं अब जम्मू-कश्मीर के लोगों से और सेना-सुरक्षाबलों से कुछ कहना चाहता हूं. मैं हिंसा को समझता हूं. मैंने हिंसा सही है, देखी है जिसने हिंसा नहीं देखी है, उसे यह बात समझ नहीं आएगी. जैसे मोदीजी हैं, अमित शाहजी हैं, संघ के लोग हैं, उन्होंने हिंसा नहीं देखी है, डरते हैं.

तमिलनाडु के कन्याकुमारी से 7 सितंबर को शुरू हुई इस यात्रा ने करीब 3570 किमी का सफर तय किया है. कुल 146 दिन के इस सफर में राहुल ने 14 राज्यों की सीमाओं को छुआ है. इनमें तमिलनाडु के कन्याकुमारी से केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं.

राहुल ने कहा कि उनकी यात्रा का मकसद सियासी नहीं है, लेकिन जानकार बताते हैं कि देश के दक्षिण से उत्तर तक यात्रा के जरिए कांग्रेस 372 लोकसभा सीटों पर फोकस कर रही है. कांग्रेस के सीनियर लीडर्स में शामिल एक पूर्व मंत्री ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर कहा- भारत जोड़ो यात्रा के जरिए हम राहुल गांधी की नई इमेज तैयार करने में कामयाब रहे हैं. करीब पांच महीने बाद राहुल जनता से जुड़े गंभीर नेता के तौर पर सामने आए हैं. अब वे विपक्ष को लीड कर सकते हैं और प्रधानमंत्री पद के कैंडिडेट भी हो सकते हैं.

राहुल की यात्रा जिन राज्यों से गुजरी, वहां विपक्ष के नेता राहुल की यात्रा में शामिल हुए. शिवसेना के उद्धव गुट से संजय राउत, PDP चीफ महबूबा मुफ्ती, नेशनल कॉन्फ्रेंस के चीफ उमर अब्दुल्ला जहां राहुल के साथ दिखे, तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी यात्रा के बाद राहुल से मुलाकात की बात कही है. हालांकि तेलंगाना के मुख्यमंत्री KCR और पश्चिम पंगाल की CM ममता बनर्जी ने यात्रा से दूरी बनाए रखी.

राहुल के इस सफर में सियासत से ज्यादा उनका लुक चर्चा में रहा है. कन्याकुमारी में 7 सिंतबर को यात्रा की शुरुआत के समय राहुल के चेहरे पर हल्की दाढ़ी थी, लेकिन करीब पांच महीने बाद उनकी शक्ल पूरी तरह बदल चुकी थी. चेहरे पर घनी दाढ़ी थी, तो सिर के बाल भी बढ़े हुए थे. इधर, राहुल की सफेद टी-शर्ट भी चर्चा में रही, जिसे पहनकर वे कड़ाके की सर्दी में भी चलते नजर आए. यात्रा के बीच राहुल अलग-अलग राज्यों में कई धर्मस्थलों पर भी गए. राहुल जहां गए, उनकी वेश-भूषा उसी के मुताबिक नजर आई. राहुल मंदिर, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे गए. पूजा-अर्चना की और धर्मगुरुओं से भी मिले.

राहुल की यात्रा में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी जुड़ीं. इनमें स्वरा भास्कर से लेकर उर्मिला मांतोडकर तक शामिल हैं. वहीं, दक्षिण भारत में कमल हासन भी राहुल के साथ दिखाई दिए.

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading