Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ भजनलाल सरकार की कार्रवाई शुरू, 100 वाहन और 300 टन बजरी जब्त

24

जयपुर: अवैध खनन माफियाओं के खिलाफ भजनलाल सरकार की कार्रवाई शुरू, 100 वाहन और 300 टन बजरी जब्त
Jan 16, 2024 10:45:03 am

जयपुर: राजस्थान में अवैध खनन माफिया पर सोमवार को कार्रवाई शुरू हो गई। जिलों में कलक्टरों की देखरेख में हुई कार्रवाई में पहले दिन 100 से अधिक वाहन और 300 टन से ज्यादा बजरी व अन्य खनिजों के स्टॉक जब्त किए गए। अवैध खनन में लगी कई बड़ी मशीनरी जेसीबी, ट्रक, ट्रोल जब्त किए गए हैं। कार्रवाई 31 जनवरी तक जारी रहेगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चार दिन पहले ही अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। प्रदेश में अवैध खनन के लिए चर्चित स्थलों पर कलक्टरों की अध्यक्षता में बनी टास्क फोर्स ने कार्रवाई शुरू की। इसकी राज्य स्तर पर खान सचिव आनन्दी ने मॉनिटरिंग की। कार्रवाई खान, राजस्व, परिवहन, पुलिस और वन विभाग के संयुक्त दलों ने की।

इन जिलों में पहुंची टास्क फोर्स:
जयपुर टीम ने जयपुर और दूदू के सांगानेर, फागी, रायसर, बासड़ी में कार्रवाई की। यहां 6 ट्रैक्टर ट्रॉली और एक एक्सेलेटर मशीन जब्त कर थाने को सौंपी गई। टोंक के उनियारा मोड़ पर 160 टन बजरी का स्टॉक जब्त किया गया। एक जेसीबी और 2 ट्रैक्टर ट्राॅली जब्त की गईं। झुंझुनूं में 4 डंपर, एक ट्रॉली व एक जेसीबी जब्त की गई। दौसा में 6 वाहन जब्त किए। इसमें 2 ट्रैक्टर ट्रॉली बजरी और 4 मेसेनरी स्टोन का परिवहन करते हुए वाहन जब्त किए गए।

परबतसर में एक जेसीबी और एक ट्रक जब्त किया गया। गोटन में एक डंपर व थांवला में एक जेसीबी और 5 ट्रैक्टर जब्त किए। नीम का थाना में अवैध परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्राॅली जब्त की गई। उदयपुर में एक डंपर, 3 ट्रैक्टर ट्राॅली और एक डंपर सहित 10 वाहन जब्त किए गए। भीलवाड़ा में एक जेसीबी और 9 अन्य वाहन जब्त किए गए। माण्डलगढ़ के खटवाड़ा में गार्नेट का 7 टन तैयार माल व 10 टन मिक्स और 2 सेप्रेटर जब्त किए गए। राजसमंद में 4 वाहन और खमनोर में अवैध भण्डारित खनिज जब्त की गई। हनुमानगढ़ में 3 डंपर व ट्रेलर जब्त किए गए। डूंगरपुर में 3 वाहन जब्त कर सागवाड़ा पुलिस स्टेशन को सुपुर्द किए हैं। सिरोही में रेवदर तहसील में 5 वाहन जब्त किए गए। बाड़मेर के गुडामालानी में 8 डंपर जब्त किए। सोजत में 3 वाहन जब्त किए। बूंदी के पाटन में 100 टन अवैध बजरी जब्त की गई।

बड़े खनन माफिया ने रोका काम:
सूत्रों के मुताबिक प्रदेश में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई शुरू होने से अभी बड़े अवैध खनन माफिया ने काम रोक दिया है। नदियों में बड़े स्तर पर होने वाला अवैध खनन भी रोक दिया है। यही वजह रही कि पहले दिन कार्रवाई अवैध खनन के स्टॉक पर ज्यादा हुई।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading