‘आश्रम 3’ रिलीज से पहले ईशा गुप्ता ने ऐसा ब्लाउज पहनकर शेयर कर दी फोटो
आजकल की बात करे तो वेब सीरीज का क्रेज लोगों के सर चढ़ कर बोल रहा है। जब कोई वेब सिरीज दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो जाता है। तो उसके अगले सीजन का इंतजार फैंस को बेसब्री से रहता है। ऐसी ही एक वेब सीरीज है। जिसके पहले और दूसरे सीजन को लोगों के द्वारा खूब पसंद किया गया और अब लोग उसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं।
बॉबी देओल की वेब सीरीज ‘आश्रम’ की। बता दें कि ‘आश्रम 3’ में बॉबी देओल के साथ ईशा गुप्ता भी नजर आएंगी। आश्रम 3’ रिलीज होने से पहले ही ईशा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस वेब सीरीज में ईशा के लुक से लेकर इंटीमेट सीन्स और उनके डायलॉग सब कुछ सुर्खियां बटो रहे हैं।

लेकिन अब ईशा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है जिसने सोशल मीडिया पर आग ही लगा दी है। ईशा गुप्ता ने राजस्थान के जयपुर से ऐसी तस्वीर शेयर की है। जो लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। इस तस्वीर में ईशा हरे रंग की प्लेन साड़ी पहनी हुई हैं। इसके साथ ही रिवीलिंग ब्लाउज पहना है.ईशा गुप्ता के इस हरी साड़ी वाले लुक को उनका रिवीलिंग ब्लाउज बोल्ड लुक दे रहा है। एक्ट्रेस ने प्लेन साड़ी के साथ ब्लैक प्रिटेंड रिवीलिंग ब्लाउज पहना है। ये ब्लाउज ईशा के लुक को और भी ज्यादा हॉट बना रहा है। इस ब्लाउज का गला इतना ज्यादा डीप है कि लोगों की निगाहें उनके ब्लाउज के गले पर जाकर अटक रही हैं।
इस हरे रंग की साड़ी में ईशा गुप्ता बला की खूबसूरत लग रही हैं. अपने लुक को पूरा करने के लिए ईशा गुप्ता सटल मेकअप के साथ ओपन हेयर में दिखीं. इस तस्वीर को ईशा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘हरी साड़ी.’
फैंस इस वेब सीरीज के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बार वेब सीरीज के निर्देशक प्रकाश झा ने त्रिधा चैधरी के साथ-साथ बॉलीवुड की सुपरबोल्ड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता का भी तड़का लगाया है। बॉबी देओल फिर से इस वेब सीरीज में बोल्ड सीन्स देते नजर आएंगे।
ये वेब सीरीज 3 जून को रिलीज होगी. जिसे आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।

फैंस इस वेब सीरीज के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. खास बात है कि इस बार वेब सीरीज के निर्देशक प्रकाश झा ने त्रिधा चैधरी के साथ-साथ बॉलीवुड की सुपरबोल्ड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ) का भी तड़का लगाया है. जिससे इतना तो साफ है कि बॉबी देओल फिर से इस वेब सीरीज में बोल्ड सीन्स देते नजर आएंगे. ये वेब सीरीज 3 जून को रिलीज होगी. जिसे आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. ईशा गुप्ता ना केवल बोल्डनेस में सबसे आगे हैं बल्कि फिटनेस के मामले में भी वो किसी से पीछे नहीं हैं। इसका सबूत एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीर है जिसमें वो योग करते हुए नजर आ रही हैं।
आश्रम 3 रिलीज होने में महज चंद दिन ही बचे हैं। ऐसे में बॉलीवुड की सुपरबोल्ड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता लाइमलाइट लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहतीं। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर योग करते हुए ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है कि उनका पोज देखकर लोगों के मुंह खुले के खुले रह गए। इस बात में भी कोई दो राय नहीं है कि ‘आश्रम 3 के ट्रेलर ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है। इस वेब सीरीज में ईशा इमेज मेकर स्पेशलिस्ट के तौर पर हैं जो बाबा निराला की प्रतिष्ठा को और भी ज्यादा बढ़ाने में उनकी मदद करेंगी। अपने इस किरदार के बारे में ईशा गुप्ता का कहना है कि इस वेब सीरीज का हिस्सा बनना किसी सपने के पूरे होने जैसा है। अनजाने में ही सही लेकिन मेरी ये तमन्ना पूरी हो गई है।

Comments are closed.