अगर आप रेलवे की जानकारी लेने के लिए यह App यूज कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं
चेतावनी ! अगर आप रेलवे की जानकारी लेने के लिए यह App यूज कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं ‼️अगर आपने अपने स्मार्टफोन में भारतीय रेलवे की जानकारी के लिए App इंस्टॉल कर रखा है तो यह खबर आपके बेहद काम की है। इस समय IRCTC की तरफ से एक एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें यूजर्स को एक एप्लीकेशन को लेकर सावधान किया गया है। IRCTC ने अपनी एडवाइजरी में ‘irctcconnect.apk’ नाम के एंड्रॉइड एप्लिकेशन को डाउनलोड नहीं करने की चेतावनी दी है.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से irctcconnect.apk ऐप को WhatsApp और Telegram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स के पास तेजी से भेजा जा रहा है और फोन पर इंस्टाल करने के लिए कहा जा रहा है। अब इस App को लेकर भारतीय रेलवे की तरफ से कदम उठाया गया है और यूजर्स को इससे बचने की सलाह दी गई है। बताया जा रहा है कि यह बेहद खतरनाक एप्लीकेशन है। स्मार्टफोन में इंस्टाल होने के बाद यह फोन को हैंग हो जाता है
Comments are closed.