BCCI ने टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे का किया ऐलान, जानें कबसे शुरू होगी सीरीज और पूरा शेड्यूल
BCCI ने टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका दौरे का किया ऐलान, जानें कबसे शुरू होगी सीरीज और पूरा शेड्यूल
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया इन दिनों अपने वेस्टइंडीज दौरे पर है. जहां पर दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इसके बाद टीम इंडिया ज्यादातर मैच अपने घर में खेलेगी और इसी साल 2023 में होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप की समाप्ति नवंबर में होगी. जिसके बाद टीम इंडिया इन दिनों जारी वेस्टइंडीज के बाद अपने दूसरे विदेशी दौरे के लिए साउथ अफ्रीका रवाना होगी. इसका शेड्यूल सामने आ गया है.
टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
बीसीसीआई ने भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का ऐलान करते हुए बताया कि टीम इंडिया इस साल दिसंबर माह में साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी. जहां पर तीन मैचों की टी20 सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद दो टेस्ट मैचों की फ्रीडम सीरीज भी खेलेगी.
भारत के साउथ अफ्रीका दौरे का शेड्यूल इस प्रकार है :-
टी20 सीरीज
10 दिसंबर, पहला टी20I – डरबन
12 दिसंबर, दूसरा टी20I – गक़ेबरहा
14 दिसंबर, तीसरा टी20I – जोहानिसबर्ग
वनडे सीरीज
17 दिसंबर, पहला वनडे – जोहानिसबर्ग
19 दिसंबर, दूसरा वनडे – गक़ेबरहा
21 दिसंबर, तीसरा वनडे – पार्ल
टेस्ट सीरीज
26 से 30 दिसंबर, पहला टेस्ट – सेंचुरियन
03 से 07 जनवरी 2024, दूसरा टेस्ट – केपटाउन
Comments are closed.