बाड़मेर 20 लाख की अवैध शराब से भरा टैंकर बरामद:टैंकर ड्राइवर गिरफ्तार
बाड़मेर 20 लाख की अवैध शराब से भरा टैंकर बरामद:टैंकर ड्राइवर गिरफ्तार, 411 कार्टन अवैध शराब जब्त; पुलिस जुटी पूछताछ में
तेल टैंकर में अवैध अंग्रेजी शराब भरकर गुजरात ले जाने के दौरान पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ लिया। टैंकर में पंजाब निर्मित 411 कार्टन में 4 हजार 9 सौ 32 बोतल मिली। अवैध शराब की अनुमानित 20 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस टैंकर ड्राइवर से पूछताछ कर रही है कि शराब कहां से भरकर लाया और कहां पर खाली करने वाला था।
पचपदरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नेशनल हाईवे 25 पर अवैध शराब से भरा ट्रक पचपदरा कस्बे की तरफ आ रहा है। इस पचपदरा थानाधिकारी के नेतृत्व में एसआई ओमप्रकाश गोदारा के नेतृत्व में टीम गठित कर भांडियावास गांव संस्कार स्कूल के पास नाकाबंदी की गई। इस दौरान नेशनल हाईवे 25 पर आ रहे टैंकर को रुकवाया गया। टैंकर की तलाशी लेने पर अलग-अलग कंपार्ट में पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब अलग-अलग ब्रांड के कुल 411 कार्टन में 4 हजार 9 सौ 32 बोतल शराब मिली। इस पुलिस ने टैंकर वाहन और शराब कार्टन को जब्त कर लिया गया। वहीं, टैंकर ड्राइवर जोगाराम पुत्र भारताराम निवासी हेमागुडा, झाब जिला जालोर को गिरफ्तार किया गया।
एसपी दिगंत आनंद के मुताबिक इस संबंध में पुलिस थाना पचपदरा में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। अवैध शराब की खरीद-फरोख्त और शामिल आरोपियों के संबंध में पूछताछ की गई। बरामद शराब की कीमत 20 लाख रुपए आंकी गई है। इस कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल दौलाराम की विशेष भूमिका रही है।
Comments are closed.