Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

बाड़मेर हर कट्‌टे में से 4 किलो का घपला कांटे में लकड़ी की फांस डाल राशन के गेहूं में धांधली..!!

17

बाड़मेर हर कट्‌टे में से 4 किलो का घपला कांटे में लकड़ी की फांस डाल राशन के गेहूं में धांधली..!!

पुलिस ने ठेकेदार के चार कार्मिकों सहित ट्रक व गेहूं तोलने के काम में लिए जा रहे कांटे व लकड़ी की फांस को किया जब्त बीपीएल व अंत्योदय योजना के तहत सहकारी समितियों व राशन डीलरों के जरिए गरीबों को बांटे जाने वाले गेहूं की सप्लाई के दौरान बड़े स्तर पर गेहूं की हेराफेरी करने का खेल जिले भर में पिछले लंबे समय से चल रहा है। ऐसा ही मामला शनिवार को गिड़ा पंचायत समिति के खोखसर पश्चिम सहकारी समिति में सामने आया। जब एफसीआई से गेहूं भरकर पहुंचे ट्रक से कट्‌टों में गेहूं तुलाई के समय प्रति कट्‌टे में 4 से 5 किलो गेहूं कम होने का संदेह होने पर राशन डीलर ने विरोध कर दुबारा दूसरे कांटे से तुलवाया तो पूरी पोल खुल गई।

इसकी जानकारी पर जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी ने सोसायटी पहुंचकर पूरे प्रकरण से रसद विभाग व एफसीआई गोदाम के अधिकारियों को अवगत करवाकर जांच करने के निर्देश दिए। इस दौरान राशन डीलर ने भी संबंधित अधिकारियों को फोन पर शिकायत की, लेकिन किसी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंची गिड़ा पुलिस ने गेहूं सप्लायर्स के चार लोगों को हिरासत में लिया। साथ ही तुलाई में काम में लिए जा रहे कांटे व धांधली के लिए उपयोग में ली जा रही लकड़ी की डगली (टुकड़े) को भी जब्त किया गया। वहीं गेहूं से भरे ट्रक को थाने ले जाया गया।

वजन के मुताबिक गेहूं कम हाेने पर हुआ संदेह, जांच की तो कांटे में फंसा रखी थी लकड़ी
शुक्रवार रात को खोखसर पश्चिम स्थित सहकारी समिति में गेहूं खाली करने के लिए सप्लायर्स के कार्मिक ट्रक लेकर पहुंचे। रात करीब 11 बजे ट्रक में कांटा लगाकर गेहूं के कट्‌टे तोलने के बाद दुकान में रखे जा रहे थे। इस दौरान व्यवस्थापक अरविंद कुमार को कट्‌टे में गेहूं कम होने के बावजूद वजन अधिक बताने पर संदेह होने पर ट्रक में चढ़कर कांटे की जांच पड़ताल की तो कांटे के नीचे लकड़ी की फांस को इस तरह से डालकर रखा था कि गेहूं के कट्‌टे का वजन 4 से 5 किलो अधिक बता रहा था।

इस पर व्यवस्थापक ने एतराज जताते हुए माल उतारना बंद करवा दिया। वहीं शनिवार सुबह उसने रसद विभाग के अधिकारियों, जिला कलक्टर व एफएसआई गोदाम में इसकी शिकायत की, लेकिन कहीं से प्रत्युत्तर नहीं मिला। इस पर आस-पास के राशन डीलरों व जिला प्रमुख को जानकारी देने पर सरपंच सहित जिला प्रमुख महेंद्र चौधरी व ग्रामीण मौके पर एकत्रित हो गए। वहीं सूचना पर गिड़ा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेकर ट्रक सहित चार कार्मिकों व कांटे-फांस को जब्त कर थाने में खड़ा करवाया। वहीं इस संबंध में व्यवस्थापक ने गिड़ा थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई गई।

21 कट्‌टों का दुबारा वजन करने पर 80 किलो गेहूं कम मिला : खोखसर सहकारी समिति में ठेकेदार के कार्मिकों द्वारा गेहूं के उतारे गए कट्‌टों का शनिवार सुबह व्यवस्थापक ने ग्रामीणों के सामने दुबारा वजन किया तो प्रत्येक कट्‌टे में 3 से 5 किलो गेहूं कम पाया गया। ऐसे में 21 कट्‌टों में 80 किलो वजन कम मिला। व्यवस्थापक ने बताया कि एक राशन की दुकान पर सप्लाई के दौरान 200 कट्‌टे गेहूं खाली किया जाता है, इसमें प्रति कट्‌टे 4 से 5 किलो गेहूं कम होने पर करीब 10 क्विंटल गेहूं की धांधली होती है। ऐसे में जिले भर में हर महीने हजारों क्विंटल गेहूं धांधली कर आटा मीलों में बेचा जाता है।

सहकारी समितियों व राशन डीलरों की दुकानों पर गेहूं की सप्लाई के दौरान कम माल आने की शिकायतें लगातार सामने आ रही है। आज खोखसर पश्चिम में इस तरह की जानकारी सामने आने पर मौके पर पहुंचकर जानकारी ली तो इसमें बड़ी धांधली सामने आई है। जिले भर के राशन डीलर ठेकेदार से परेशान है। आम जनता राशन डीलर को गेहूं कम पड़ने पर दोष देती है, लेकिन ठेकेदार की कारस्तानी के चलते डीलर व आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ता है। दानपुरा में भी डीलर व ग्रामीणों ने ट्रक को खड़ा करवाया है। – महेंद्र चौधरी, जिला प्रमुख, बाड़मेर

गेहूं कट्‌टों में धांधली करने की जानकारी सामने आने पर मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। वहीं चार लोगों को हिरासत में लेने के साथ ट्रक व गेहूं ताेलने का कांटा आदि सामान भी जब्त कर थाने लाया गया। व्यवस्थापक की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading