Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

बाड़मेर केंद्र सरकार का प्रोजेक्ट 26316 करोड़ रुपए से देश के 24680 नेटवर्क वंचित गांवों में लगेंगे 4जी टावर

15

बाड़मेर केंद्र सरकार का प्रोजेक्ट:26316 करोड़ रुपए से देश के 24680 नेटवर्क वंचित गांवों में लगेंगे 4जी टावर, सर्वे में बाड़मेर के ऐसे 221 गांव चयनित

देश के दूर दराज के गांवों को मोबाइल 4 जी नेटवर्क से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने बीएसएनएल को जिम्मा सौंपा है। इसके तहत देश में बीएसएनएल ने सर्वे कर मोबाइल नेटवर्क से वंचित 24680 गांवों को चिन्हित किया है। इन गांवों में किसी भी प्रकार का नेटवर्क उपलब्ध नहीं हैं। यहां पर 16464 नए 4 जी टावर लगाए जाएंगे। इसके अलावा पुराने लगे हुए बीएसएनएल के टावर को भी 4 जी में अपग्रेड किया जाएगा। 20 फीसदी अतिरिक्त गांवों को भी शामिल किया जाएगा। इसके लिए यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिगेशन फंड ने 26,316 करोड़ रुपए का फंड जारी किया है। इस योजना में पूरी फंडिंग केंद्र सरकार की है और जमीन उपलब्ध करवाना राज्य सरकार के जिम्मे है। यह प्रोजेक्ट भारत सरकार के डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत संचालित किया जा रहा है।

बाड़मेर जिले में 221 गांव चयनित, यहां लगेंगे थ्री बेस एनर्जी टाइप के 4 जी नेटवर्क टावर
इस योजना के तहत बीएसएनएल ने बाड़मेर जिले के 221 गांवों को चयनित किया हैं। इन गांवों में किसी भी कंपनी का नेटवर्क नहीं हैं। ऐसे में इन गांवों में एडवांस टेक्नोलॉजी के 4जी टावर लगेंगे। यह टॉवर थ्री बेस एनर्जी लेस होंगे यानि इनमें बैटरी लगेगी, लाइट से चलेंगे और इसके अलावा सोलर सिस्टम भी लगेगा। इस वजह से यह 24 घंटे निर्बाध रूप से नेटवर्क उपलब्ध करवाएंगे।

केंद्र का फंड,राज्य जमीन देगा व बीएसएनएल लगाएगी टावर
देश का एक भी गांव नेटवर्क से वंचित नहीं रहे। इसके लिए केंद्र सरकार ने यह प्रोजेक्ट लॉन्च किया है। इसके तहत कार्यकारी एजेंसी बीएसएनएल हैं। इसका पूरा खाका तैयार हो चुका है और फंड भी जारी हो चुका है। इसके लिए केंद्र की ओर से राज्य सरकार को सर्वे में चिन्हित गांवों में जमीन उपलब्ध कराने के निर्देश जारी हो चुके हैं। अब चिन्हित गांवों में राजस्व विभाग व सरपंच सरकारी जमीन उपलब्ध करवाएंगे, जहां पर बीएसएनएल 4 जी टावर लगाएगी।

देश में 6279 गांवों के टावर 4 जी में होंगे अपग्रेड
देश के दूर दराज व दुर्गम इलाकों में बीएसएनएल के 2जी व 3जी के टावर लगे हुए हैं। उच्च गुणवत्ता का नेटवर्क उपलब्ध करवाने के लिए ऐसे 6279 गांवों में लगे इन टावरों को 4जी में अपग्रेड किया जाएगा। इसके बाद नेटवर्क की समस्या से दूर दराज के इलाकों को निजात मिलेगी और डिजिटल इंडिया के कार्यक्रम को गति मिलेगी। इसको लेकर भी बीएसएनएल का कार्य प्रगति पर है।

अनुपयोगी टावर हटाने की प्रक्रिया जारी
बीएसएनएल के पुराने लगे टावर सालों से बंद पड़े थे और इनके जमीन का अनावश्यक किराया भी देना पड़ रहा था। ऐसे में जिले में करीब दो साल से अधिक समय से बंद पड़े खराब टावर को हटाने की भी प्रक्रिया जारी है। बॉर्डर क्षेत्र के नवातला जेतमाल, सरुपे का तला, बुरहान का तला, बाखासर, बिजराड, देदूसर, बूठ राठौड़ान, केकड़, सारला, साता, गंगासरा में सालों से बंद पड़े खराब टावर हटाए गए है।

कार्य शुरू कर दिया, भूखंड आवंटन प्रक्रिया जारी
डिजिटल इंडिया कार्यक्रम का प्रोजेक्ट है। इसके तहत जिले में 221 नेटवर्क वंचित गांव चिन्हित किए है। यहां पर भूखंड आवंटन की प्रक्रिया जारी है। इन गांवों में 4जी टॉवर लगने के बाद जिले का कोई भी गांव नेटवर्क से वंचित नहीं रहेगा। इसके साथ ही पुराने टावरों को भी 4जी में अपग्रेड किया जाएगा।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading