बाड़मेर कार ने बाइक को मारी टक्कर, 1 मौत,
बाड़मेर कार ने बाइक को मारी टक्कर, 1 मौत, 2 घायल:बाइक पर युवक घर लौट रहे थे, ड्राइवर कार लेकर हुआ फरार
बाइक पर तीन युवक घर लौट रहे थे। इस दौरान सामने से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इससे तीनों युवक गंभीर घायल हो गए। एक युवक की हॉस्पिटल पहुंचने पहले ही मौत हो गई। वहीं दो युवक को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया। वहीं, कार ड्राइवर मौके से कार लेकर फरार हो गया। घटना बाड़मेर जिले के बायतु सेवनियाला सर्किल गांव की है। जानकारी मिलने बायतु पुलिस घटना स्थल पहुंची। मृतक के शव को बायतु हॉस्पिटल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया।
पुलिस के अनुसार नौसर गांव निवासी जगदीश पुत्र ईशाराम, हीराराम पुत्र बींजाराम, धर्माराम पुत्र मांगीलाल तीनों बाइक पर चवा से सेवनियाला होते हुए गांव की तरफ जा रहे थे। सामने से आ रही कार ने सेवनियाला सर्किल पर बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि तीनों युवक दूर-दूर जाकर गिरे। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उससे पहले कार ड्राइवर कार भगा कर ले गया। लोगों ने तीनों को प्राइवेट गाड़ी से बायतु हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जगदीश पुत्र ईशाराम को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, हीराराम व धर्माराम को प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जोधपुर रेफर कर दिया गया।
बायतु पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस कार को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। हादसे में जगदीश पुत्र ईशाराम की मौत हो गई। वहीं दो गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक के शव को बायतु हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.