बाड़मेर बालोतरा तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर
बाड़मेर बालोतरा तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को मारी टक्कर:उछलकर 100 मीटर दूर जा गिरे बाइक सवार दो युवक
बालोतरा क्षेत्र के निकटवर्ती मोकलसर गांव के समीप गुरुवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। जानकारी के अनुसार दो युवक मोकलसर मुख्य बाजार से सिवाना की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो गाड़ी ने तेज रफ्तार से अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल सवार युवकों को टक्कर मार दी। जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद लगभग 100 मीटर तक दोनों मोटरसाइकिल सवार उछलकर दूसरी तरफ गिर गए। वहीं मोटरसाइकिल के पूरी तरह से परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने एंबुलेंस को सूचना दी और कुछ ही देर बाद एंबुलेंस ने दोनों घायलों को सिवाना पीएससी में भर्ती करवाया गया। इस घटना के बाद मोकलसर मुख्य बाजार में सैकड़ों की संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई।
ग्रामीणों का कहना है कि घटना के बाद पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस 1 घंटे के बावजूद भी मौके पर नहीं पहुंची। फिलहाल इस घटना को लेकर मोकलसर चौक में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। वहीं इस घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया।
Comments are closed.