Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

बाड़मेर 3 सगे भाई ने बनाई गैंग, चुराए 42 लाख:

313

बाड़मेर 3 सगे भाई ने बनाई गैंग, चुराए 42 लाख:6 आरोपी गिरफ्तार, चार वारदातों का खुलासा, 37 लाख रुपए बरामद

3 सगे भाईयों ने गैंग बनाकर घर से 42 लाख रुपए चोरी किए। इसके अलावा, शराब ठेके से चोरी, दुकान से चोरी, पेट्रोल पंप लूट की वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने बुधवार को खुलासा किया। वहीं पुलिस ने तीन सगे भाईयों सहित 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे चोरी के 37 लाख 8100 रुपए बरामद किए। वहीं एक पिस्टल व 4 जिंदा कारतूस जब्त किए है। तीन संगे भाईयों की गैंग ने राजस्थान व गुजरात में चोरी की वारदातें कर चुके है। दो थानों की पुलिस व डीएसटी टीम ने वारदातों का खुलासा किया है।

दरअसल, दीनगढ़ धनाऊ निवासी हीराराम पुत्र बांकाराम ने 14 मार्च 2013 को पुलिस थाना धनाऊ में रिपोर्ट दी थी। इसके मुताबिक पशुपालन व भेड़, बकरिया, जीरा व अन्य धान बेचकर मजदूरी करके जमीन खरीदने के लिए 42 लाख 65 हजार रुपए लोहे की 2 पेटियों में रखकर मकान में रखे हुए थे। 13 मार्च की रात को चोरों ने घर में घुसकर कमरे का ताला तोड़कर कमरे में रखी पेटियों का ताला तोड़कर अंदर रखे हुए रुपए चुरा कर ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके चोरो की तलाश शुरू की।

पुलिस ने चोरी के 37 लाख रुपए किए बरामद। वहीं एक पिस्टल व जिंदा कारतूस जब्त किए।पुलिस ने चोरी के 37 लाख रुपए किए बरामद। वहीं एक पिस्टल व जिंदा कारतूस जब्त किए।घटना स्थल पर पहुंचकर लिया जायजा

धनाऊ पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। अलग-अलग टीमों का गठन कर अलग-अलग टास्क दी गई। पुलिस टीमों द्वारा मुखबिर से संपर्क घटना स्थल का व आसपास के इलाकों व संभावित रास्तों के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चैक किए गए। संदिग्धों से पूछताछ की गई।

42 लाख चोरी का खुलासा, 6 आरोपी गिरफ्तार

एसपी दिगंत आनंद के मुताबिक कोतवाल गंगाराम खावा धनाऊ एएसआई रावताराम मय डीएसटी ने संदिग्ध हेमाराम पुत्र मूलाराम निवासी भोजावस, मोहनलाल पुत्र दानाराम निवासी दीनगढ़, कंवराराम पुत्र चुनाराम निवासी इसरोल चौहटन को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। तब इन्होंने अपने सहयोगी चंदनगिरी पुत्र मदनपुरी निवासी बिसारणिया को सणद गुजरात से हिरासत में लिया। हनुमानराम पुत्र मूलाराम निवासी भोजावास हाल शिव नगर बाड़मेर को बाड़मेर शहर से हिरासत में लिया इसके कब्जे एक पिस्टल मय 4 जिंदा कारतूस बरामद किए। आरोपियों से पूछताछ में वारदात करना स्वीकार किया। इनके सहयोगी सुखराम पुत्र मूलाराम निवासी भोजावास पुलिस धनाु को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार।
चार वारदातों का खुलासा, 37 लाख रुपए बरामद

पुलिस ने धनाऊ में किसान के घर से 42.65 लाख रुपए की चोरी खुलासा करने के साथ, बाड़मेर शहर के शराब ठेके के ताले तोड़कर चोरी करना, गुड़ामालानी पेट्रोल पंप से रुपए लूटना और बायतु दुकान से चोरी करना स्वीकार किया है। इनके कब्जे से 37 लाख 8100 रुपए बरामद किए है।

6 आरोपी अलग-अलग वारदाते दे चुके अंजाम

आरोपी हेमाराम, मोहनलाल, कंवराराम, सुखराम को धनाऊ इलाके से घर से लाखों रुपए चुराने के मामले में गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर 37 लाख रुपए 8100 रुपए बरामद किए गए। वहीं आरोपी चंदनपुरी को बाड़मेर शहर में आकाशवाणी शराब की दुकान में चोरी के मामले में गिरफ्तार किया। आरोपी हनुमानाराम के कब्जे से एक अवैध देशी पिस्टल मय 4 जिंदा कारतूस बरामद कर आरोपी कोतवाली आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। वहीं आरोपी हेमाराम गुड़ामालानी रामजी की गोल में पेट्रोल पंप 14 लाख चोरी लूट का वांटेड है।

तीन भाई करते थे गैंग ऑपरेट

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि तीन संगे भाई गैंग को ऑपरेट करते थे। हेमाराम के खिलाफ पुलिस थाना चौहटन में 2, ग्रामीण थाने में 1 गुड़ामालानी 1, जैसलमेर में 1 व थराद गुजरात में 1 मामला दर्ज है। आरोपी हनुमाराम के खिलाफ गुड़ामालानी में एक मामला दर्ज है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading