बैंक मैनेजर ने की 1करोड़ की ठगी:
जींद, । जिले के कस्बे नरवाना में यूनियन बैंक के मैनेजर और अन्य कर्मचारियों ने मिलकर 8 बेरोजगार युवकों को निशाना बनाते हुए उनके साथ एक करोड रुपए की ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। नरवाना शहर थाना पुलिस ने बैंक मैनेजर सहित चार लोगों के खिलाफ ठगी का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ठगी का शिकार हुए लोगों में चार महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं। मुकेश पत्नी रिंकू टोहाना, नीलम पत्नी नरेंद्र नरवाना, नीलम पत्नी गगन दबलैन और अंजू पत्नी सुनील हांसी, सतबीर नरवाना सोनू बडनपुर, गुरदीप सैंथली और गगनदीप दबलैन ने संयुक्त रूप से दी पुलिस को शिकायत में कहा है कि वह सभी बेरोजगार हैं और उन्हें अपना काम धंधा शुरू करने के लिए लोन की जरूरत थी। इसी दौरान उन्हें सैंथली गांव का नरेश मिला और उसने कहा कि नरवाना यूनियन बैंक के मैनेजर से उसकी अच्छी जान पहचान है। वह कमीशन लेकर तुम्हें काम धंधे के लिए लोन दे देगा। इस पर उन्होंने कमीशन देने की हामी भर ली। इसके बाद नरेश ने उन्हें अपने-अपने आधार कार्ड लेकर आने को कहा। सभी पीड़ित लोग अपने आधार कार्ड लेकर बैंक की शाखा में पहुंचे जहां बैंक मैनेजर राजेश नेहरा तथा कर्मचारी राकेश, सुधीर और अशोक आदि ने उनसे फार्मो पर साइन करवा लिए और कहा कि कोटेशन के आधार पर उन्हें लोन मिलेगा। पीड़ितों के अनुसार बैंक ने अपने स्तर पर ही कोटेशन आदि लगाकर पीड़ितों के नाम से लोन मंजूर करवा कर पैसा हड़प कर लिया। इस दौरान लोन की सिक्योरिटी के रूप में उनसे कुछ पैसा लिया गया था। वह पैसा भी बैंक मैनेजर और अन्य कर्मचारी मिलकर खा गए। इस शिकायत के आधार पर नरवाना के डीएसपी ने जांच की तो एक मामला उनके संज्ञान में आया।
जींद, 12 दिसम्बर। जिला पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वालों पर पैनी नजर रखे हुए है। बीते रोज पुलिस ने दो मुकदमे दर्ज किए हैं।
गांव मल्लार निवासी मोंटी ने अपराधी मोंटी के नाम से इंस्टाग्राम पर आईडी बनाई हुई है। जिसमें उसने हथियारों के साथ फोटो अपलोड की हुई है। पिल्लूखेड़ा थाना पुलिस ने मोंटी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
एक अन्य मामले में थाना सिविल लाइन जींद पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सोशल मीडिया पर बदमाश जींद के नाम से इंस्टाग्राम आईडी बनाकर उस पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस इस आईडी को बनाने वाले की पहचान करने का काम कर रही है…
चमेला कॉलोनी निवासी सतवीर की शिकायत के अनुसार जब उसकी जांच की गई तो पाया गया कि उसमें जींद के पुराना हांसी रोड स्थित गुप्ता मशीनरी स्टोर की कोटेशन लगाई गई थी और उसी के खाते में पैसे गए हैं। गुप्ता मशीनरी स्टोर के मालिक ने मशीन दिया जाना स्वीकारा लेकिन सतवीर ने कोई मशीन मिलने या रोजगार शुरू होने से इनकार किया। इसके बाद पुलिस ने बैंक का रिकॉर्ड खंगाला तो पाया गया कि बैंक मैनेजर ने 22 जुलाई 2022 को नरवाना के इंडस्ट्रियल एरिया में प्लॉट नंबर 33 पर विजिट कर मशीन स्थापित होना बताया गया है। जबकि प्लाट के मालिक राहुल पुत्र जैलीराम वासी शक्तिनगर नरवाना ने कहा कि उसने न तो कभी यह प्लाट किराए पर दिया है और न ही उसके पास कोई मशीन आई है। राहुल ने पुलिस को बताया कि जो तारीख बैंक मैनेजर ने अपनी विजिट की दिखाई है उस तारीख में उसके प्लाट पर निर्माण कार्य चल रहा था। डीएसपी की जांच के बाद डीएसपी ने नरवाना शहर थाना पुलिस को इस मामले में बैंक मैनेजर समेत चार लोगों को नामजद करते हुए मामला दर्ज कर गहन जांच करने का निर्देश दिया। नरवाना शहर थाना पुलिस ने धारा 406, 420 के अंतर्गत यूनियन बैंक के मैनेजर राजेश नेहरा, राकेश, सुधीर और अशोक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है…
Comments are closed.