Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

पंजाब में Bank लुट गई; स्कूटी से PNB पहुंचे लुटेरे, अंदर घुस पिस्टल तानी और मिनटों में लाखों रुपए लेकर फरार

30

पंजाब में Bank लुट गई; स्कूटी से PNB पहुंचे लुटेरे, अंदर घुस पिस्टल तानी और मिनटों में लाखों रुपए लेकर फरार

Amritsar PNB Loot News Latest: पंजाब में बैंक लूट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। एक बार फिर से अमृतसर में पंजाब नेशनल बैंक में लूट की घटना हुई है। गुरुवार दिनदहाड़े दोपहर 12 बजे के करीब बैंक में लूट की गई। दो लुटरों ने इस लूट को अंजाम दिया। दोनों पठानकोट नंबर की एक स्कूटी पर सवार होकर बैंक पहुंचे थे। लुटेरे बैंक से तकरीबन 20 लाख रुपए लेकर फरार हुए हैं। लूट की पूरी घटना मौके पर CCTV कैमरे में कैद हुई है। जहां सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। स्थानीय पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे हुए हैं। लुटेरों को पकड़ने के लिए आसपास नाका लगवा दिया गया है। पुलिस लुटेरों को जल्द पकड़ने की बात कह रही है।

पिस्टल तानी और मिनटों में लाखों रुपए लेकर फरार हुए

बताया जाता है कि, पंजाब नेशनल बैंक की यह ब्रांच अमृतसर के रानी का बाग इलाके में स्थित है। स्कूटी पर सवार होकर बैंक पहुंचे दोनों लुटेरों में एक ही बैंक के अंदर गया था जबकि दूसरा मुस्तैदी के साथ बाहर मौजूद था और अपने साथी का इंतजार कर रहा था कि वो कब पैसे लूटकर बाहर आए और फिर दोनों फटाफट फरार हो जाएं।

बताते हैं कि, बैंक के अंदर घुसे लुटरे ने लूट में ज्यादा समय नहीं लगाया। वह अंदर घुसा और पिस्टल तानते हुए सीधा कैशियर के पास पहुंचा और उसे डराते-धमकाते हुए एक लिफाफा देकर उसमें सारा कैश भरने को कहा। इस दौरान लुटेरा बैंक में मौजूद अन्य स्टाफ और लोगों पर भी पिस्टल लहराता रहा। इसी बीच कैश मिलते ही लुटेरा बाहर आया और फिर अपने साथी के साथ फरार हो गया। यानि कुछ ही मिनटों में बैंक लुट गई।

बैंक में कोई गार्ड मौजूद नहीं था

जानकारी के अनुसार, रानी का बाग इलाके में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की इस ब्रांच में एक भी गार्ड की तैनाती नहीं थी। इसके साथ ही पीएनबी की इस ब्रांच से करीब 100 मीटर की दूरी पर अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट के DCP (लॉ एंड ऑर्डर) का दफ्तर भी है।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading