देश भर के बैंक कर्मचारी खुश , अब सप्ताह में हुआ करेंगी दो छुट्टियां
देश भर के बैंक कर्मचारी खुश , अब सप्ताह में हुआ करेंगी दो छुट्टियां , ऐश करो शनिवार और रविवार, पर प्रतिदिन 40 मिनट अतिरिक्त काम करना होगा
🟡 देशभर के बैंक कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा मिला है. बैंक कर्मियों को अब सप्ताह में दो दिन साप्ताहिक छुट्टी मिलेगी. अब सप्ताह में पांच दिन बैंकों में काम होगा और शनिवार और रविवार को बंद रहेंगे. बैंक कर्मचारियों के हित में इस फैसले को लेकर इंडियन बैंक एसोसिएशन के बैंक कर्मचारियों के संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक एम्प्लॉइज ने इस पर मुहर लगा दी है. इससे कर्मचारियों को बड़ा आराम होगा. इसके बाद बैंक केवल सोमवार से शुक्रवार तक खुले रहेंगे. हालांकि बैंकों के समय में भी बदलाव किया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बैंक कर्मचारियों को दो दिन के “वीकली ऑफ” का तोहफा मिलने के बाद उनके काम के घंटों में इजाफा किया गया है. अगर बैंकों में 5 Day week व्यवस्था लागू होती है, तो फिर कर्मचारियों को रोज 40 मिनट ज्यादा काम करना पड़ सकता है▪️
Comments are closed.