T 20 में बंगला देश ने इंग्लेंड को किया पराजित
T 20 में बंगला देश ने इंग्लेंड को किया पराजित
तीन वनडे मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को 50 रन से मात देकर सीरीज को 1-2 पर खत्म किया है। चट्टोग्राम में खेले गए तीसरे वनडे में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 247 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 196 रन पर ही ऑलआउट हो गई। बांग्लादेश की तरफ से शाकिब अल हसन ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। शाकिब ने 10 ओवर में सिर्फ 35 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया। इसके अलावा शाकिब ने बल्लेबाजी में भी दमदार प्रदर्शन किया था। बैटिंग के दौरान उन्होंने 71 गेंदों में 75 रन की शानदार पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 7 चौके लगाए। शाकिब अल हसन प्लेयर ऑफ द मैच रहे
Comments are closed.