बुरी खबर! बंद हो गई ये मोबाइल सर्विस, अब देना होगा 2400 रुपये चार्ज
🟡अगर आप वोडाफोन-आइडिया अर्थात Vi के यूजर्स हैं, तो आपको जोरदार झटका लग सकता हैं, क्योंकि Vi ने अपने सभी रिचार्ज प्लान से फ्री Vi movies और Tv सब्सक्रिप्शन को हटा दिया है। अगर आप इन सर्विस को रिचार्ज प्लान से अलग लेते हैं, तो आपको करीब 202 रुपये मंथली चार्ज देना होगा। ऐसे में आपका वार्षिक खर्च 2400 रुपये बढ़ जाएगा । वोडाफोन-आइडिया के सभी प्लान को Vi की वेबसाइट पर बिना किसी फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान के लाइव कर दिया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी ने अपने Paid सब्सक्राइबर्स को बढ़ाने के मकसद से फ्री सब्सक्रिप्शन प्लान को हटा दिया है। Vi MTV Pro प्लान लेने वाले यूजर्स को कंपनी कोई सब्सक्रिप्शन भी नहीं ऑफर कर रही है। इस प्लान में यूजर्स को फ्री में करीब 14 OTT Apps का सब्सक्रिप्शन मिलता है। इसमें Disney+ Hotstar, SonyLiv, Fancode, Hungama शामिल हैं▪️
Comments are closed.