चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरी खबर, चोट की वजह से शायद धोनी आज पहला मैच न खेल पाएं ‼️
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बुरी खबर, चोट की वजह से शायद धोनी आज पहला मैच न खेल पाएं ‼️
IPL आज से शुरू हो रहा है और पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स ( CSK ) और गुजरात टाइटंस ( GT) के मध्य है । इस बीच एक बहुत बड़ी ख़बर आ रही है कि शायद CSK के कप्तान कुछ शुरुआती मैच न खेल पाएं । अभ्यास के दौरान उन्हें लगी चोट उन्हें तंग कर रही है । घुटने की चोट ने आज GT के खिलाफ IPL के पहले मैच में उनके खेलने पर संदेह की स्थिति बना दी, लेकिन टीम के CEO ने ऐसी किसी भी संभावना से इनकार किया है। भारत के पूर्व कप्तान 41 साल के धोनी को चेन्नई में अभ्यास सत्र के दौरान बाएं घुटने पर चोट लगी थी। CSK ने कहा कि धोनी ने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभ्यास के दौरान बल्लेबाजी नहीं की। अगर धोनी नहीं खेलते हैं, तो CSK के डेवोन कॉनवे या अंबाती रायुडू में से किसी एक को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंप सकता है, क्योंकि उनके पास कोई विशेषज्ञ विकेटकीपर नहीं है। बता दें धोनी सत्र से पहले काफी अभ्यास करते हैं, लेकिन अपनी ऊर्जा बचाने के लिए टूर्नामेंट शुरू होने से ठीक पहले वह ज्यादा अभ्यास करने से बचते है। इस उम्र में खिलाड़ी के जल्दी चोटिल होने की समस्या रहती है ऐसे में धोनी लंबे सत्र को देखते हुए ज्यादा जोखिम नहीं उठाना चाहेंगे
Comments are closed.