Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

कलकत्ता के फूलों से श्याम संकीर्तन महोत्सव में होगा बाबा का श्रृंगार: अमित गोयल

19

कलकत्ता के फूलों से श्याम संकीर्तन महोत्सव में होगा बाबा का श्रृंगार: अमित गोयल
-सेक्टर-29 हुडा जिमखाना क्लब में होगा भव्य आयोजन

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। श्याम परिवार की ओर से आगामी 16 नवम्बर को आयोजित किए जाने वाले श्याम संकीर्तन महोत्सव की कोर कमेटी की बैठक आयोजन स्थल जिमखाना क्लब सेक्टर-29 में हुई। बैठक में महोत्सव की तैयारियों की रूपरेखा पर चर्चा की गई।
बैठक में श्याम परिवार में श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव के संयोजक एवं भारत-तिब्बत सहयोग मंच के प्रांत अध्यक्ष अमित गोयल ने कोर कमेटी के बीच आयोजन से संबंधित जानकारियां दी। अमित गोयल ने कहा कि कार्यक्रम को भव्य, दिव्य बनाने के लिए कोर कमेटी के सभी सदस्य दिन-रात जुटे हुए हैं। श्याम बाबा के दरबार को कलकत्ता के रंग-बिरंगे फूलों से सुसज्जित किया जाएगा। भक्तों के लिए बैठने, बाबा के दर्शन करने के लिए विशेष व्यवस्था होगी। इस महोत्सव में भजन गायक कन्हैया मित्तल, ऋतु पांचाल, भावना स्वरांजली, राज भैया और बलराम वशिष्ठ अपनी मधुर वाणी से बाबा का गुणगान करेंगे। आयोजन को लेकर बैठक में राजीव मित्तल, निशांत अहलावत, शिव सिंघल, अशोक गुप्ता, डा महेश गोयल, आशीष गुप्ता, चेतन शर्मा,  हरि गोयल तलवाडिय़ा, अमित गुप्ता, हेमन्त गुप्ता, कांता, नमन गोयल, मनमोहन श्रीवास्तव, यश मंगला समेत कई सदस्य मौजूद रहे।
अमित गोयल ने बताया कि महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। ग्लैक्सी टैंट इवेंट्स एंड फार्म हाउस महोत्सव के आयोजक हैं। महोत्सव में श्री शनिधाम पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर परमहंस दाती जी महाराज व परम पूजनीय ब्रह्मलीन श्री श्री 1008 श्री प्रकाश पुरी जी महाराज के परम शिष्य श्री श्री 1008 संत रवि पुरी जी महाराज के आशीर्वाद व सानिध्य में यह धार्मिक आयोजन होगा। इस अवसर पर भंडारा भी आयोजित किया जाएगा। अमित गोयल ने बताया कि महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार जी, भाजपा की राष्ट्रीय संसदीय बोर्ड एवं केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य डा. सुधा यादव जी, केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे जी शिरकत करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी और पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह अति विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला करेंगे। बदरवाल गु्रप के चेयरमैन सुशील भारद्वाज की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। अमित गोयल ने धर्म प्रेमियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस धार्मिक महोत्सव में पहुंचकर बाबा का आशीर्वाद लें।  

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading