बी-फार्मेसी स्टूडेंट की चाकू घोंपकर हत्या:कैफे में गाने बजाने पर युवकों से कहासुनी हुई थी अस्पताल पहुंचे परिजन
जींद / बी-फार्मेसी स्टूडेंट की चाकू घोंपकर हत्या:कैफे में गाने बजाने पर युवकों से कहासुनी हुई थी; अस्पताल पहुंचे परिजन
जींद में रानी तालाब पर शनिवार दोपहर को बी फार्मेसी के छात्र की चाकू से गोदकर दिन दहाड़े हत्या कर दी गई। छात्र लुदाना गांव का रहने वाला है और वारदात कैफे में गाना बजाने पर हुई कहासुनी के चलते अंजाम दी गई।शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर छानबीन की। पुलिस ने मृतक के शव को सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया है। वारदात के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। मृतक के परिजन अस्पताल में पहुंच गए हैं।
- नागौर सांसद बेनीवाल के घर का बिजली कनेक्शन काटा
नागौर सांसद बेनीवाल के घर का बिजली कनेक्शन काटा, डिस्कॉम के नागौर एक्सईएन सुल्तानसिंह ने बताया कि सांसद के निवास पर उनके भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम से बिजली कनेक्शन लिया हुआ था, जिसके बिल के करीब 11 लाख रुपए बकाया थे
जयपुर: नागौर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नागौर आवास का बिजली कनेक्शन बुधवार शाम को डिस्कॉम ने काट दिया। डिस्कॉम के नागौर एक्सईएन सुल्तानसिंह ने बताया कि सांसद के निवास पर उनके भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम से बिजली कनेक्शन लिया हुआ था, जिसके बिल के करीब 11 लाख रुपए बकाया हो गए थे, जिसको लेकर कनेक्शनधारी को नोटिस भी दिया गया था, लेकिन उन्होंने बिल जमा नहीं कराया, जिसके कारण बुधवार को उनका कनेक्शन काट दिया।
नाग-नागिन का मिलन… बरसात में मदमस्त दिखा जोड़ा, लोगों की टिकी निगाहें, वीडियो वायरल
गौरतलब है कि सांसद हनुमान बेनीवाल पिछले काफी समय से जयपुर में एसआई भर्ती को रद्द करने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। इसके चलते उनका परिवार भी जयपुर ही है। जानकारी में आया कि कनेक्शन काटने के दौरान परिवार को कोई सदस्य घर में नहीं था, केवल एक नौकर था।कुछ माह पूर्व भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा ने सांसद व उनके भाई नारायण बेनीवाल के घर का बिजली कनेक्शन बकाया होने का मुद्दा उठाया था। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नारायण बेनीवाल के घर का बकाया बिल जमा हो गया, लेकिन सांसद के घर का बिल जमा नहीं हो पाया, इसके चलते कार्रवाई की गई है।
सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर स्थित उनके घर के बाहर स्थापित सांसद कार्यालय में बिजली कनेक्शन काटने से जुड़े मामले में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमें चुनाव से लड़ने से पहले बिजली, पानी सहित तमाम बकाया चुकाकर एनओसी लेनी पड़ती है और जिस बकाया बिल का कहकर वो कनेक्शन काटने की बात कर रहे हैं वो कनेक्शन उनके भाई के नाम है, जिसमें डिस्कॉम की लापरवाही से गलत बिल आया हुआ था और दो लाख से अधिक राशि मैंने जमा करवाकर इस प्रकरण को समझौता समिति में ले रखा था, जिसके निस्तारण के बिना वो कनेक्शन काट नहीं सकते थे। ऐसे में मुख्यमंत्री ने सीएमडी, अजमेर डिस्कॉम के एमडी तथा जिला कलक्टर को फोन करके कहा कि सांसद का विद्युत कनेक्शन काटकर मुझे फोटो भेजो। सीएम की यह हरकत निम्न स्तर की है। बेनीवाल ने कहा कि वो सांसद हैं और यह उनका सरकारी कार्यालय भी है, क्योंकि उन्होंने सरकारी परिसर नहीं लिया। कायदे से उसका बिल सरकार को भरना चाहिए था, मगर 6 वर्षों से वो खुद इसका बिल भर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने बजरी माफियाओं के खिलाफ आंदोलन किए। नागौर के रियां उपखंड में भाजपा के कई नेताओं ने वहां अवैध रूप से बजरी लीज आवंटन करवा ली। ऐसे में उन्हें इस बात की तकलीफ है कि हनुमान बेनीवाल भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई क्यों लड़ रहे हैं। सांसद ने कहा कि वो सरकार से डरने वाले नहीं हैं, प्रदेश के गरीब मजदूर के हितों की मैं मजबूती से लड़ाईलड़ता रहूंगा।
सरकारी आवासों का भरता हूं किराया:
सांसद ने कहा कि जयपुर में जिस फ्लैट और आवास में वो रहते हैं, उसका 50 हजार रुपए किराया भरते हैं। यह बात सरकार भी अच्छे से जानती है लेकिन सरकार अब तुच्छ हरकतों पर उतर आई है।
- शमी अपनी पत्नी-बेटी को हर महीने देंगे ₹4 लाख कोलकाता हाईकोर्ट का आदेश पिछले 7 साल से लागू होगा फैसला
शमी अपनी पत्नी-बेटी को हर महीने देंगे ₹4 लाख कोलकाता हाईकोर्ट का आदेश पिछले 7 साल से लागू होगा फैसला
मोहम्मद शमी को कोलकाता हाईकोर्ट ने तलाक में अपनी पत्नी से अलग रहे हसीन जहां और बेटी आयरा को हर महीने 4 लाख रुपए देने का आदेश दिया है। मोहम्मद शमी को ये रुपए महीने के मेंटेनेंस के लिए देने होंगे। शमी के इस केस की सुनवाई 21 अप्रैल, 2025 को हुई थी, जिस पर 1 जुलाई, 2025 को फैसला आया। हसीन जहां को 1.50 लाख रुपए और बेटी आयरा को 2.50 लाख रुपए प्रतिमाह मिलेंगे। यह राशि पिछले सात साल से लागू होगी। वहीं, निचली अदालत को छह महीने में मामले का निपटारा करने का निर्देश दिया गया है।
क्या है मामला?
कोलकत्ता हाईकोर्ट ने निचली अदालत को भी अगले छह महीने के अंदर इस केस को डिस्पोजल करने का आदेश दिया है। मोहम्मद शमी और हसीन जहां का निकाह 7 अप्रैल, 2014 में हुआ था। शादी के करीब एक साल बाद 17 जुलाई, 2015 को दोनों के एक बेटी ने जन्म लिया। शमी को बेटी आयरा के होने के बाद पता चला कि हसीन जहां पहले से शादी-शुदा थी और उसके पहली शादी से दो बच्चे भी थे। मोहम्मद शमी की पत्नी ने क्रिकेटर और उनके परिवार पर हिंसा करने का आरोप लगाया। इसके बाद 2018 से ही इस मामले में सुनवाई चल रही है। इस पर फैसला पहले ही आ चुका है। लेकिन शमी की पत्नी को मिलने वाली राशि कम लग रही थी, इसलिए उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। - एशिया कप 5 से 21 सितंबर तक हो सकता है दो बार भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान, टूर्नामेंट में 6 टीमें शामिल होंगी
एशिया कप 5 से 21 सितंबर तक हो सकता है दो बार भिड़ सकते हैं भारत-पाकिस्तान, टूर्नामेंट में 6 टीमें शामिल होंगी
एशिया कप 5 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में शुरू हो सकता है। टूर्नामेंट का फाइनल 21 सितंबर को खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज और सुपर-4 फॉर्मेट के तहत एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का पहला मुकाबला 7 सितंबर को खेला जाएगा। अगर दोनों टीमें सुपर-4 में पहुंचती हैं, तो इनकी दूसरी टक्कर 14 सितंबर को हो सकती है। एशिया कप की मेजबानी भारत के पास थी। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की वजह से UAE को टूर्नामेंट होस्ट करने को कहा गया है। 17 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में 6 टीमें भाग लेंगी। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने अगले 3 एशिया कप साइकल के बारे में भी बताया है। 2027 में पाकिस्तान में यह टूर्नामेंट वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। वहीं 2029 में बांग्लादेश और 2031 में श्रीलंका इसे होस्ट करेगा।
BCCI ने मंजूरी दी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को अपनी-अपनी सरकारों से टूर्नामेंट खेलने की मंजूरी लगभग मिल चुकी है। टूर्नामेंट के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स ने प्रमोशनल पोस्टर भी जारी कर दिया है। - नीति प्रदूषण रोकने की , या ऑटोमोबाइल कंपनियों के मार्केटिंग की – पर्ल चौधरी
नीति प्रदूषण रोकने की , या ऑटोमोबाइल कंपनियों के मार्केटिंग की – पर्ल चौधरी
मारुति ने देश और दुनिया में मिडिल क्लास को बनाया गाड़ी का मालिक
भाजपा अब हर 10 साल में पैदल करना चाहती है मिडिल क्लास को
भले ही गाड़ी 10 वर्ष में 60 हजार हजार किलोमीटर ही चली हो, लेकिन होगी स्क्रैप
पिछले 11 वर्ष में बंधवाडी, गाजीपुर, ओखला भलस्वा में प्रदूषण के पहाड़ बढे
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । “भारत का किसान अब तक कर्ज में पैदा होता था, कर्ज में जीता था और कर्ज में ही मर जाता था। अब मोदी सरकार की वाहन स्क्रैप नीति उसी कर्ज के चक्रव्यूह में मध्यम वर्गीय परिवारों को भी धकेलने में लगी है। दुनिया की सबसे बड़ी पॉलीटिकल पार्टी भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की यह नीति आम जनता को हर दस साल में एक नई गाड़ी खरीदने पर मजबूर करती है, भले ही पुरानी गाड़ी सिर्फ 60,000 किलोमीटर ही क्यों न चली हो। “नीति प्रदूषण रोकने के लिए नहीं, बल्कि ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए नया बाज़ार तैयार करने के लिए बनाई गई है।” बढ़ते प्रदूषण को लेकर केंद्र सरकार की वहां स्क्रैप नीति पर हमला बोलते हुए यह बात सुप्रीम कोर्ट की एडवोकेट एवं वरिष्ठ कांग्रेस ने श्रीमती पर्ल चौधरी ने कही।
उन्होंने सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए पूछा, “अगर मोदी सरकार को प्रदूषण की वास्तव में चिंता होती, तो पिछले 11 सालों में बंधवाडी, गाजीपुर, ओखला और भलस्वा जैसे इलाकों में खड़े कूड़े के पहाड़ अब तक साफ हो चुके होते। लेकिन कूड़े करकट के अलावा अन्य प्रकार के कचरे के ऊंचे होते हुए पहाड़ ने तो ऊंचाई में काम हुए और नहीं यहां से वहां वो नहीं सरकाए जा सके हैं”। कांग्रेस नेत्री पर्ल चौधरी ने केंद्र सरकार की वाहनों की स्क्रैप नीति को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इसे मध्यम वर्गीय परिवारों की आर्थिक रीढ़ तोड़ने वाली नीति करार देते हुए भाजपा सरकार पर जनविरोधी सोच का आरोप लगाया। श्रीमती चौधरी ने कहा कि कांग्रेस के भविष्यद्रष्टा नेता संजय गांधी ने जब गुड़गांव में मारुति फैक्ट्री की स्थापना की थी, तो उनका सपना था कि आम भारतीय भी कार का मालिक बन सके।”मारुति 800 सिर्फ एक गाड़ी नहीं थी, वह आत्मसम्मान थी, गति थी, आज़ादी का अहसास थी।लेकिन आज भाजपा सरकार उस सपने को कुचलने में लगी है,”।
दिल्ली की हवा साफ करने के नाम पर गाड़ियां स्क्रैप
सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट एवं कांग्रेस नेत्री पर्ल चौधरी ने उन्होंने सवाल उठाया, ” दिल्ली एनसीआर के गुड़गांव जिले के पटौदी, फर्रुखनगर, सोहना और बादशाहपुर ब्लॉक के कितने मिडिल क्लास परिवार हैं जो हर दस साल पर चार लाख रुपये बचा सकते हैं ? और वह भी पढ़ाई, सिलाई, दवाई, रजाई और महंगाई के बाद ?, जरा सोचिए…” । पर्ल चौधरी ने यह भी कहा कि दिल्ली की हवा साफ करने के नाम पर, उन गांवों में रहने वाले परिवारों की गाड़ियाँ स्क्रैप की जा रही हैं,।
पहले सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था की जाए
उन्होंने कहा जहाँ सरकारी बसें तक नहीं पहुँचतीं।” माँ-बाप अपनी छोटी सी पुरानी गाड़ी से बेटियों को गुड़गांव अन्य शहरों में पढ़ने भेजते हैं, और भाजपा सरकार उन्हें कह रही है, गाड़ी पुरानी है, स्क्रैप करो!” चौधरी ने जोर देते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता, इस नीति का विरोध करती है और मांग करती है कि, जब तक दिल्ली एनसीआर के हर गांव-कस्बे में सस्ती, सुरक्षित और नियमित सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था नहीं दी जाती, तब तक ऐसी स्क्रैप नीति अन्यायपूर्ण, अमानवीय और कॉरपोरेट-परस्त मानी जाएगी।
- आम जनता की संतुष्टि ही अधिकारी की कार्य कुशलता का सर्टिफिकेट
आम जनता की संतुष्टि ही अधिकारी की कार्य कुशलता का सर्टिफिकेट
आमजन की समस्या को प्राथमिकता देने वाले अधिकारी की अपनी पहचान
एसडीएम दिनेश लुहाच एवं तहसीलदार रीटा ग्रोवर को स्मृति चिन्ह भेंट
श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला पाटोदी इकाई के द्वारा दोनों अधिकारी सम्मानित
फतह सिंह उजाला
पटौदी । सरकारी सेवा में रहते हुए कर्मचारी और अधिकारी की पहचान आम आदमी की समस्याओं के समाधान और आमजन की संतुष्टि से की जा सकती है। जनता की समस्याओं को समझने और उनका समाधान किया जाने को प्राथमिकता देने वाले अधिकारी किसी भी विभाग में हो वह अपनी अलग पहचान बनाने के साथ-साथ आम जन के बीच एक भरोसे और विश्वास का प्रतीक बन जाते हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को पटौदी के एसडीएम और तहसीलदार को श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की जिला पटोदी इकाई की तरफ से विशेष रूप से समृति चिन्ह और प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
यह सम्मान स्वीकार करने के उपरांत एसडीएम दिनेश लुहाच ने कहा कि उन्होंने जहां भी अपनी सेवाएं दी, हमेशा जनता के हितों को प्राथमिकता दी है। मुझे पटौदी क्षेत्र में जनता की सेवा करने का दायित्व मिला है । मैं अपनी तरफ से क्षेत्र की जनता को हर तरह से सहयोग करता हूं। प्रतिदिन जो लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं, मैं उन्हें सुलझाने का प्रयास करता हूं । इसी मौके पर पटौदी तहसीलदार रीटा ग्रोवर ने सम्मान पाने के बाद कहा कि मैं श्रमजीवी पत्रकार संघ का धन्यवाद करती हूँ जिन्होंने मुझे यह सम्मान प्रदान किया है ।
श्रमजीवी पत्रकार संघ पटौदी जिला अध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि समाज से भ्रष्टाचार तभी समाप्त हो सकता है। जब हमारे क्षेत्र में अच्छे अधिकारी जनता के हितों के लिए आगे बढ़कर कार्य करें। उन्होंने कहा कि एक ईमानदार अधिकारी का समाज में रुतबा बहुत ऊंचा होता है और उसे सम्मान भी मिलता है। जबकि भ्रष्ट अधिकारी और कर्मचारी जो आम जनता का शोषण करते हैं, उन्हें समाज घृणा की दृष्टि से देखता है । नरेश शर्मा ने कहा कि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी एवं समाज सेवा करने वाले लोगों को श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला पाटोदी इकाई के द्वारा समय-समय पर सम्मानित किया जाता रहेगा । इस मौके पर श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा जिला पटौदी इकाई के अध्यक्ष नरेश शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद रफीक, प्रिंट मीडिया प्रभारी राधे पंडित, हरियाणा पुलिस के पूर्व अधिकारी बाबूलाल काटी वाल, सरपंच एकता मंच के जिला अध्यक्ष अजीत यादव, दीपचंद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Comments are closed.