Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

बी-फार्मेसी स्टूडेंट की चाकू घोंपकर हत्या:कैफे में गाने बजाने पर युवकों से कहासुनी हुई थी अस्पताल पहुंचे परिजन

25

जींद / बी-फार्मेसी स्टूडेंट की चाकू घोंपकर हत्या:कैफे में गाने बजाने पर युवकों से कहासुनी हुई थी; अस्पताल पहुंचे परिजन

जींद में रानी तालाब पर शनिवार दोपहर को बी फार्मेसी के छात्र की चाकू से गोदकर दिन दहाड़े हत्या कर दी गई। छात्र लुदाना गांव का रहने वाला है और वारदात कैफे में गाना बजाने पर हुई कहासुनी के चलते अंजाम दी गई।शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर छानबीन की। पुलिस ने मृतक के शव को सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया है। वारदात के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। मृतक के परिजन अस्पताल में पहुंच गए हैं।

  • निगम सेक्टर-29 स्थित डॉ. अग्रवाल आई हॉस्पिटल में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

    नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सेक्टर-29 स्थित डॉ. अग्रवाल आई हॉस्पिटल में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

    – नागरिकों को दिलाई स्वच्छता शपथ, प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने का आह्वान

    गुरुग्राम, 10 नवंबर 2025। हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के तहत नगर निगम गुरुग्राम द्वारा सोमवार को सेक्टर-29 स्थित डॉ. अग्रवाल आई हॉस्पिटल में एक विशेष स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इसके अतिरिक्त एनएच-8 सर्विस लेन अनाज मंडी क्षेत्र में दुकानदारों और ग्राहकों को कपड़े के थैले उपयोग करने तथा अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए जागरूक करने और शपथ दिलाने का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

    इस मौके पर कुलदीप हिन्दुस्तानी ने कहा कि स्वच्छता केवल सरकारी विभागों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक का दायित्व है कि वह अपने आसपास की सफाई का ध्यान रखे। उन्होंने उपस्थित जनसमूह, अस्पताल स्टाफ और हाउसकीपिंग टीम को प्रेरित करते हुए कहा कि प्रत्येक घर और कार्यस्थल पर गीले और सूखे कचरे के लिए दो अलग-अलग कूड़ेदान अवश्य होने चाहिए। उन्होंने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह समाप्त करने का संकल्प लेने की अपील करते हुए कहा स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन की नींव है। जब हम स्वयं अपने परिवेश को स्वच्छ रखेंगे, तभी हमारा शहर और देश स्वच्छ, सुंदर और स्वस्थ बन सकेगा। सभी उपस्थित लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई। सभी ने प्रतिज्ञा ली कि वे अपने घर, कार्यस्थल और आसपास सफाई बनाए रखेंगे, प्लास्टिक का उपयोग नहीं करेंगे तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे।

    इस अवसर पर डॉ. अग्रवाल आई हॉस्पिटल की टीम, विशेषकर सेंटर मैनेजर श्रीमती नेहा, लोकेश, नर्सिंग स्टाफ, डॉक्टरों तथा हाउसकीपिंग सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

  • सडक़, फुटपाथ और सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटाने की निगम की लगातार कार्रवाई

    सडक़, फुटपाथ और सार्वजनिक स्थानों से अतिक्रमण हटाने की निगम की लगातार कार्रवाई

    – स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट टीम ने कई अस्थाई ढांचे हटाए गए, सामान किया जब्त

    गुरुग्राम, 10 नवंबर। शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने और सडक़, फुटपाथ, बाजार व सार्वजनिक स्थानों पर सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर निगम गुरुग्राम की स्ट्रीट वेंडिंग मैनेजमेंट टीम लगातार विशेष अभियान चला रही है। सोमवार को टीम ने महावीर चौक, अग्रसेन चौक, गुरुग्राम बस स्टैंड के आसपास के क्षेत्रों और महरौली रोड सहित कई प्रमुख स्थानों पर व्यापक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया।

    अभियान के दौरान फुटपाथों, सडक़ों व सार्वजनिक स्थानों पर लगे रेहड़ी-पटरी, खोखे, ढाबे, टपरीनुमा और शेडनुमा संरचनाओं समेत अन्य प्रकार के अस्थायी ढांचों को मौके पर ही हटाया गया। टीम ने अवैध रूप से लगाई गई दुकानों का सामान जब्त कर निगम स्टोर में जमा कराया। कई स्थानों पर वर्षों से जमे अस्थाई ठेले और स्टॉल भी हटवाए गए, जिससे सडक़ की चौड़ाई बहाल हो सकी और यातायात सुचारू हुआ।

    निगमायुक्त प्रदीप दहिया ने बताया कि अतिक्रमण न केवल यातायात अवरोध पैदा करता है, बल्कि पैदल चलने वालों की सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए निगम लगातार अभियान चला रहा है और आगे भी कार्रवाई इसी गति से जारी रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी तरह का अवैध कब्जा, ठेले, खोखे या निर्माण बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नियमों के तहत पहले भी बार-बार चेतावनी दी गई थी। उन्होंने कहा कि निगम की अतिक्रमण मुक्त गुरुग्राम की मुहिम में सभी सहयोग करें और किसी भी प्रकार का अस्थाई ढांचा सार्वजनिक मार्गों पर न खड़ा करें। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति दोबारा अतिक्रमण करता पाया गया तो उसके खिलाफ चालान सहित कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    नगर निगम की इस कार्रवाई से स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने राहत की सांस ली है और कई लोगों ने टीम की तत्परता की सराहना की। निगम अधिकारियों ने बताया कि आगामी दिनों में भी विभिन्न बाजारों, मुख्य मार्गों और सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान जारी रहेगा।

  • बोहड़ाकला में अधूरे सीवर कार्य के जिम्मेदार अधिकारी का इंक्रीमेंट रोके – सीएम 

    बोहड़ाकला में अधूरे सीवर कार्य के जिम्मेदार अधिकारी का इंक्रीमेंट रोके – सीएम 

    बोहड़ाकला में सीवर लाइन बिछाने का कार्य पिछले तीन वर्षों से जारी 

    जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा 

    कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि जनता से जुड़े कार्यों में देरी अस्वीकार्य

    जिस अधिकारी की लापरवाही से फाइल पेंडिंग, उसके खिलाफ कार्रवाई हो

    इंतकाल को ऑनलाइन ना करने पर नायब तहसीलदार के खिलाफ जांच के निर्देश

    फतह सिंह उजाला

    गुरुग्राम, 10 नवंबर। सीएम सैनी सोमवार को गुरुग्राम के सिविल लाइंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद हॉल में  जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में पटौदी विधायक श्रीमती बिमला चौधरी, सोहना विधायक श्री तेजपाल तंवर तथा गुरुग्राम विधायक श्री मुकेश शर्मा भी उपस्थित रहे।

    बैठक में सबसे बड़े गांव बोहड़ाकला के सरपंच मनवीर सिंह ने अवगत कराया कि गांव में सीवर लाइन बिछाने का कार्य पिछले तीन वर्षों से जारी है। लेकिन अब तक पूरा नहीं हो सका है। इस दौरान विभाग ने पूरे मार्ग की खुदाई कर दी है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न विभागों से अनुमति और एनओसी जारी होने में देरी के कारण कार्य अधूरा रह गया। सीएम नायब सिंह सैनी ने इस पर कड़ा संज्ञान लेते हुए कहा कि जनता से जुड़े कार्यों में देरी अस्वीकार्य है। उन्होंने निर्देश दिए कि जिस अधिकारी की लापरवाही से फाइल पेंडिंग रही है, उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए और उसका इंक्रीमेंट रोका जाए, ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी अपने दायित्वों से विमुख न हो।

    किसी भी स्तर की ढिलाई या कोताही स्वीकार नहीं 

    हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि गुरुग्राम प्रदेश का सबसे तेज़ी से विकसित होता शहर है, इसलिए यहां नागरिक सुविधाओं के संचालन में किसी भी स्तर की ढिलाई या कोताही को स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में पानी, सीवर और सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की वर्तमान स्थिति पर एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर शीघ्र प्रस्तुत करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता यह सुनिश्चित करना है कि गुरुग्राम में बसने वाला हर नागरिक तय समयावधि में उच्च स्तरीय मूलभूत सुविधाओं का लाभ प्राप्त करे।

    बैठक में कुल 17 परिवाद रखे गए, जिनमें से मुख्यमंत्री ने 15 का मौके पर ही निपटारा किया, जबकि 2 मामलों को आगामी बैठक तक लंबित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन लंबित मामलों की स्टेटस रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करें।

     टैंकर माफिया पर सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

    सीएम सैनी ने बैठक के दौरान शहर में सक्रिय टैंकर माफिया पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जैसे आधुनिक शहर में अवैध रूप से पानी की सप्लाई करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति गैरकानूनी रूप से जल आपूर्ति या शोधन का कार्य करता पाया जाता है तो संबंधित विभाग तुरंत नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करे। साथ ही उन्होंने पुलिस आयुक्त को निर्देश दिए कि ऐसे मामलों में नागरिकों से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित क्षेत्र के एसएचओ द्वारा प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाए, ताकि आमजन को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति में कोई बाधा न हो।

    बिल्डर तय एग्रीमेंट के तहत दे सुविधाएं अन्यथा कार्रवाई

    बैठक के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने बिल्डर्स से संबंधित शिकायतों पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी बिल्डर अपने प्रोजेक्ट से जुड़े निवासियों को एग्रीमेंट में तय की गई मूलभूत सुविधाएं—जैसे पानी, बिजली, सीवर, सड़क और सुरक्षा व्यवस्था—समय पर उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि यदि कोई बिल्डर ऐसा करने में लापरवाही बरतता है या नागरिकों के साथ अनुबंध के विपरीत व्यवहार करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

    नायब तहसीलदार के खिलाफ जांच के निर्देश

    बैठक के दौरान सीएम श्री नायब सिंह सैनी ने पटौदी के लोकरा गांव से आए एक शिकायतकर्ता की बात पर तुरंत संज्ञान लेते हुए संबंधित नायब तहसीलदार के खिलाफ जांच के आदेश जारी किए। शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसका इंतकाल लंबे समय से ऑनलाइन दर्ज नहीं किया जा रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के साथ होना चाहिए, और किसी भी अधिकारी द्वारा लापरवाही या देरी को गंभीरता से लिया जाएगा। इस अवसर पर गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा, जीएमडीए के प्रधान सलाहकार डीएस ढेसी, मंडलायुक्त आर.सी बिढान, डीसी अजय कुमार, सीपी विकास अरोड़ा, नगर निगम गुरुग्राम आयुक्त प्रदीप दहिया, एचएसवीपी की प्रशासक वैशाली सिंह, मानेसर के निगम आयुक्त आयुष सिन्हा, गुरुग्राम की अतिरिक्त निगमायुक्त अंकिता चौधरी, सीएम के ओएसडी तथा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के अतिरिक्त निदेशक विवेक कालिया, एडीसी वत्सल वशिष्ठ, सीटीएम सपना यादव, भाजपा गुरुग्राम के जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी, मानेसर के जिलाध्यक्ष अजित यादव, जिला परिषद की चेयरपर्सन दीपाली चौधरी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • ShardaCare Healthcity Organises Senior Citizen Health Awareness Program to Promote Preventive Geriatric Wellness

    ShardaCare Healthcity Organises Senior Citizen Health Awareness Program to Promote Preventive Geriatric Wellness

    Greater Noida, November 10th, 2025: As part of its commitment to preventive healthcare for the elderly, ShardaCare Healthcity, one of North India’s leading multispecialty hospitals, organised a Senior Citizen Health Awareness Program. The initiative witnessed enthusiastic participation from over 125 senior citizens from across the vicinity and aimed to engage and educate the elderly community on preventive health measures, ensuring that every senior has access to vital medical information and care. The programme focused on neurological health, cardiac wellness, respiratory care, and specialised geriatric management, empowering participants to take charge of their health and age gracefully.

    The event featured interactive awareness talks by leading specialists including Dr. Atampreet Singh, Senior Director & Head – Neurology, who discussed the recognition of stroke symptoms, management of memory issues, and maintaining brain health in later years; Dr. Vijay Kumar, Senior Consultant – Geriatric Medicine, who shared insights on ageing gracefully through balanced nutrition, exercise, and medication management; and Dr. Vivek Tandon, Director & Head – Cardiology, who highlighted the importance of regular heart check-ups, a healthy diet, and an active lifestyle to prevent cardiovascular diseases. In addition, a free OPD consultation was organised for all attending seniors, offering personalised health assessments and expert advice. The hospital also launched a special health awareness booklet to equip senior citizens with practical tips and preventive wellness strategies.
    Adding a special touch to the day, ShardaCare Healthcity also announced the launch of the book “वृद्धावस्था: में योग एक वरदान” (Ageing Gracefully: Yoga as a Blessing), authored by Dr. Vijay Kumar (AIIMS), HOD–Geriatrics, ShardaCare Healthcity, and Yogacharya Mandeep Awana, PhD (Yoga), Maharishi University. The book highlights how yoga supports healthy and graceful ageing, helping seniors stay fit, calm, and mindful in everyday life.”
    Speaking about the initiative, Mr. Rishabh Gupta, Managing Director, ShardaCare Healthcity, said:
    “At ShardaCare Healthcity,we believe that empowering our senior citizens with awareness and access to preventive healthcare is key to improving their quality of life. India’s elderly population — projected to rise from 91 million in 2010 to nearly 159 million by 2025 — is experiencing a sharp increase in chronic and lifestyle-related illnesses such as heart disease, respiratory disorders, and neurological conditions. Often, this section of society feels neglected, and through initiatives like this, we aim to ensure that every elder feels cared for, informed, and supported. This programme reinforces our ongoing commitment to accessible, affordable, and compassionate care tailored to the unique needs of our elderly community.”

    Adding to this, Dr. Kousar Shah, Group Chief Operating Officer, ShardaCare Healthcity, said:“This initiative reflects ShardaCare Healthcity’s vision of inclusive and community-focused healthcare. We believe true wellness goes beyond treatment — it lies in awareness, prevention, and emotional connection with those we serve. Our senior citizens are the foundation of our society, and their wellbeing is a shared responsibility. Through such outreach programmes, we aim to make preventive healthcare approachable and ensure that every member of our community, regardless of age, feels valued and cared for.”

    About ShardaCare Healthcity:
    ShardaCare Healthcity is a 600-bed super-specialty hospital in Greater Noida, Delhi-NCR, setting new benchmarks in advanced medical care, cutting-edge technology, and world-class infrastructure. With an 18-year legacy in healthcare and innovation, we are a trusted name in delivering comprehensive, patient-centric care across multiple specialties. Backed by a strong foundation in medical expertise, research, and education, ShardaCare Healthcity is committed to redefining healthcare through state-of-the-art facilities, leading-edge treatments, and a multidisciplinary team of renowned specialists and professors. With a legacy that speaks for itself, we continue to be the showstopper in the healthcare ecosystem, shaping the future of super-specialty medicine with excellence, innovation, and compassionate care

  • वजीराबाद का बुज़ुर्ग दंपत्ति बोला हमें गुमराह किया, संपत्ति हड़पने का आरोप 

    वजीराबाद का बुज़ुर्ग दंपत्ति बोला हमें गुमराह किया, संपत्ति हड़पने का आरोप 

    ग्रामीण दंपति का दावा गांव जाटोला और गांव मेहचाना में उनकी जमीन 

    दंपति ने अपनी जान और जमीन बचाने की कानून से लगाई गुहार 

    भारतीय कानून और कोर्ट पर ग्रामीण दंपति ने जताया पूरा विश्वास

    फर्जी तरीके से तैयार जनरल पावर ऑफ अटॉर्नी का दुरुपयोग कर जमीन खुर्दबुर्द का आरोप

    बेटा ने चालाकी से संपत्ति को अपने नाबालिग पुत्र के नाम रजिस्टर्ड करा लिया

    फतह सिंह मसाला 

    पटौदी । देहात के दंपति ने अपनी जान और जमीन को बचाने सहित सुरक्षा की गुहार सिस्टम के साथ-साथ कानून से भी लगाई है। पीड़ित अथवा प्रभावित दंपति का कहना और मानना है कि भारतीय कानून व्यवस्था के साथ-साथ कोर्ट पर भी उनका पूरा विश्वास है । इसका मुख्य कारण है उनकी जमीन जायदाद संबंधित मामला कानूनी प्रक्रियाओं से चलते हुए कोर्ट के द्वारा किए जाने वाले फैसले के विचार अधीन है। यह मामला पटौदी विधानसभा क्षेत्र के ही थाना इलाका फरुखनगर के अलग-अलग गांव मेहसाणा और जाटोला से जुड़ा हुआ है। इन दोनों अलग-अलग गांव में देहात के दंपति के दावे के मुताबिक उनके द्वारा खरीदी गई खेती की जमीन है।

    मौजूदा समय में गांव जाटोला में रह रहे अपने आप को हार्ट पेशेंट बताने वाले देहात के नरेंद्र पुत्र अमरनाथ और उनकी पत्नी कश्मीरी देवी के द्वारा संबंधित जमीन को लेकर अपने ही पुत्र प्रशांत और उसके रिश्ते नातेदारों पर कथित गंभीर आरोप लगाते हुए अपने ही पुत्र को गुमराह किया जाने का शक जाहिर करते हुए आरोप भी लगाए । इकलौते पुत्र के अभिभावक माता-पिता का कहना है कि उनके पुत्र को उसी के ही रिश्ते नातेदारों के द्वारा, हमारे को गुमराह करते हुए जीपीए करवा ली गई। इसके बाद पुत्र ने संबंधित जमीन को अपने मासूम नाबालिक बच्चों के नाम करवा दिया। यह सब किया जाने के बाद बेटे ने हीं नाबालिग अपने बेटे का अभिभावक बन जमीन को कथित रूप से प्रॉपर्टी डीलरों के बहकावे में आकर सौदेबाजी कर दी। इस बीच में जब इस सारे घटनाक्रम का पता लगा तो हमारे द्वारा अदालत का भी दरवाजा खटखटाया गया और मौजूदा समय में भी जमीनों से संबंधित मामले न्याय के लिए कोर्ट में ही विचाराधीन है। 

    देहात के पीड़ित दंपति का आरोप है कथित रूप से उनके मालिकाना हक की एक साइड की जमीन पर लगे हुए बोर्ड को कुछ प्रॉपर्टी डीलरों के द्वारा उखाड़ कर फेंक दिया गया । इस संदर्भ में जानकारी मिलने पर थाना फरुखनगर पुलिस को शिकायत दी गई। पूरे प्रकरण की जानकारी के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से संबंधित जमीन पर किसी भी प्रकार का बोर्ड नहीं लगवाने का लिखित में आश्वासन की सहमति बनी और लिखित में दे दिया । इसी कड़ी में दंपति का यह भी कहना है कि मौजूदा समय में जाटोला में जमीन की भी कथित रूप से उनको बिना किसी विश्वास में लिए अथवा जानकारी दिए हुए सौदेबाजी कर दी गई। जबकि यहां वह व्यक्तिगत रूप से रहकर खेती-बाड़ी करते हुए अपना गुजर बसर कर रहे हैं। कश्मीरी देवी का कहना है कि उनके पति नरेंद्र हार्ट पेशेंट है और कई स्टंट डल चुके हैं। खेती के जमीन के विवाद में अनावश्यक खर्च होने के कारण आय का कोई अतिरिक्त स्रोत नहीं होने की वजह से निकट रिश्तेदारों और बेटी के द्वारा ही सारा खर्चा भी उठाया जा रहा है।

    देहात के इस दंपति का कहना है कि उनको अपने  ही बेटे वह उसके रिश्तेदारों सहित अन्य के द्वारा विश्वास और भरोसे में लेकर धोखा देकर कीमती जमीन की सौदेबाजी का खेल खेला जा रहा है। जमीन जायदाद का मामला न्याय के लिए कोर्ट में विचाराधीन है। इसी प्रकरण में प्रतिपक्ष से ही जुड़े लोगों का अपना तर्क है कि इस पूरे प्रकरण में पूरी ईमानदारी और कानूनी प्रक्रिया के तहत ही काम किया गया है। बुजुर्ग दंपति के द्वारा जो कुछ भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वह पूरी तरह से बुनियाद है । वही नरेंद्र पुत्र अमरनाथ और कश्मीरी देवी दंपति का कहना है कि भरण पोषण के लिए केवल यह जमीन ही उनके पास बची हुई है। इस जमीन पर उनका अपना कब्जा है और किसी कीमत पर भी कब्जा नहीं छोड़ेंगे। कोर्ट और कानून जो कुछ भी फैसला करेगा , हमारे को कानून और कोर्ट पर पूरा भरोसा है, वह फैसला हमें मंजूर रहेगा।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading