बी-फार्मेसी स्टूडेंट की चाकू घोंपकर हत्या:कैफे में गाने बजाने पर युवकों से कहासुनी हुई थी अस्पताल पहुंचे परिजन
जींद / बी-फार्मेसी स्टूडेंट की चाकू घोंपकर हत्या:कैफे में गाने बजाने पर युवकों से कहासुनी हुई थी; अस्पताल पहुंचे परिजन
जींद में रानी तालाब पर शनिवार दोपहर को बी फार्मेसी के छात्र की चाकू से गोदकर दिन दहाड़े हत्या कर दी गई। छात्र लुदाना गांव का रहने वाला है और वारदात कैफे में गाना बजाने पर हुई कहासुनी के चलते अंजाम दी गई।शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके पर छानबीन की। पुलिस ने मृतक के शव को सिविल अस्पताल के शव गृह में रखवाया है। वारदात के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। मृतक के परिजन अस्पताल में पहुंच गए हैं।
- GST में कटौती के बाद 33 लाइफ सेविंग दवाइयां होंगी सस्ती, यहां देखिए पूरी लिस्ट
GST में कटौती के बाद 33 लाइफ सेविंग दवाइयां होंगी सस्ती, यहां देखिए पूरी लिस्ट
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल ने बुधवार को घरेलू वस्तुओं और हेल्थ सर्विस जैसे प्रमुख क्षेत्रों में आम आदमी को राहत देने के लिए जीएसटी दरों में बदलाव किया है.
पब्लिक हेल्थ को बढ़ावा देने के लिए काउंसिल ने 33 लाइफ सेविंग दवाओं पर जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर शून्य करने की घोषणा की है. इसके अलावा कैंसर, दुर्लभ बीमारियों और अन्य गंभीर पुरानी बीमारियों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली तीन महत्वपूर्ण दवाओं पर जीएसटी को 5 प्रतिशत से घटाकर शून्य करने की सिफारिश की है.
कब से लागू होंगी नई दरें?
प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो की एक रिलीज के अनुसार, “अन्य सभी दवाओं और औषधियों पर जीएसटी की दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है, जबकि कई मेडिकल इक्विपमेंट और डायग्नोस्टिक किट भी निचले टैक्स दायरे में आएंगीं. नई दरें 22 सितंबर यानी नवरात्रि के पहले दिन से लागू होंगी.33 लाइफसेविंग दवाओं की पूरी सूची
एगल्सिडेस बीटा
इमिग्लूसेरेज
एप्टाकॉग अल्फा
ओनासेमनोजेन एबेपार्वोवेक
एस्किमिनीब
मेपोलिज़ुमैब
पेगिलेटेड लिपोसोमल इरिनोटेकन
डाराटुमुमैब
टेक्लिस्टामैब
एमिवेंटामैब
एलेक्टिनिब
रिस्डिप्लाम
ओबिनुटुजुमैब
पोलाटुज़ुमैब वेडोटिन
एंट्रेक्टिनिब
एटेजोलिजुमैब
स्पैसोलिमैब
वेलाग्लुसेरेज अल्फा
एगलसिडेज अल्फा
रुरीओक्टोकोग अल्फा पेगोल
इडुरसल्फेटेज
अल्ग्लुकोसिडेज अल्फा
लारोनिडेज
ओलिपुडेस अल्फा
टेपोटिनिब
एवेलुमैब
एमिसिज़ुमैब
बेलुमोसुडिल
मिग्लस्टैट
वेलमनसे अल्फा
एलिरोक्यूमैब
एवोलोकुमैब
सिस्टामाइन बिटार्ट्रेट
सीआई-अवरोधक इंजेक्शन
इन्क्लिसिरन
बीमा पॉलिसी पर जीरे जीएसटी दर
इसके अलावा सरकार ने हेल्थ और जीवन बीमा पॉलिसी पर जीएसटी दरों को भी शून्य कर दिया है. यानी 22 सितंबर से पॉलिसियों पर किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं लगेगा. अभी तक इन पर 18 फीसदी की दर से टैक्स वसूला जा रहा था.
वहीं, जो इंश्योरेंस पॉलिसियां पहले से चल रही हैं उन सभी पर भी यह फैसला लागू होगा. 22 सितंबर के बाद अगर कोई शख्स अपनी बीमा पॉलिसी रिन्यू करवाता है तो उसे 18 फीसदी का टैक्स देने की जरुरत नहीं होगी, बल्कि उसे सिर्फ इंश्योरेंस का प्रीमियम ही भरना होगा. - तेलंगाना: पिता ने ही कर डाली तीन बच्चों की हत्या, खुद भी पिया कीटनाशक
तेलंगाना: पिता ने ही कर डाली तीन बच्चों की हत्या, खुद भी पिया कीटनाशक
हैदराबाद: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने सबको हिलाकर रख दिया है. दरअसल, यहां तीन मासूम बच्चों की अपने ही पिता के हाथों दुखद मौत हो गई.जानकारी के मुताबिक ये नन्हे-मुन्ने बच्चे इस उम्मीद में पिता के पीछे गए थे कि वह उन्हें कुछ खरीद कर देगा, उन्होंने यह कल्पना भी नहीं की हो गई कि उनका पिता उन्हें बेरहमी से आग लगा देगा और खुद भी कीटनाशक पी लिया.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के तहत आने वाले एर्रागोंडापलेम मंडल के निवासी 38 वर्षीय गुट्टा वेंकटेश्वरलू का अपनी पत्नी दीपिका के साथ कुछ समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था. 12 साल से शादीशुदा इस दंपति के तीन बच्चे थे.
पिता ने कीटनाशक पिया
जानकारी के मुताबिक 30 अगस्त को वेंकटेश्वरलू तीनों बच्चों के साथ दोपहिया वाहन पर घर से निकला था. कुछ घंटों बाद वेलडांडा मंडल में उसने कीटनाशक पी लिया और आत्महत्या कर ली, जिससे उनके रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों में शोक की लहर दौड़ गई. हालांकि, बच्चों का पता अभी भी रहस्य बना हुआ था.
घटना के बाद अचम्पेट, कल्वाकुर्थी और वेलदंडा की पुलिस ने ड्रोन की मदद से विभिन्न मंडलों में व्यापक तलाशी अभियान चलाया. उनकी तलाश हाजीपुर (अचम्पेट), लट्ठीपुर (उप्पुनुंतला) और नलगोंडा जिले के डिंडी के कुछ हिस्सों में की गई.बच्चों के जले हुए शव मिले
इस बीच गुरुवार दोपहर को भयावह सच्चाई सामने आई.दरअसल तलाशी के दौरान सूर्यथंडा (उप्पुनुंतला मंडल) के वैकुंठ धाम में चट्टानों के बीच दो बच्चों के जले हुए अवशेष मिले. सबूतों के आधार पर, पुलिस ने उनकी पहचान रघुवर्षिणी और शिवधर्मा के रूप में की. बाद में, एक और लड़की का जला हुआ शव, जिसे मोक्षिता माना जा रहा है.
डीएसपी श्रीनिवास (अचम्पेट) और साई रेड्डी वेंकट रेड्डी (कल्वाकुर्थी), सीआई विष्णुवर्धन रेड्डी (वेलडांडा) और एसआई कुरुमूर्ति के साथ ने खुलासा किया कि वेंकटेश्वरलू ने अपने बच्चों की हत्या करने से पहले उन पर अलग-अलग जगहों पर पेट्रोल डाला था. उन्हें संदेह है कि इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद, उसने कीटनाशक खाकर अपनी जान दे दी.
इलाके में शोक की लहर
बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अचम्पेट मुर्दाघर और कल्वाकुर्थी सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया जाएगा. इस घटना ने पूरे इलाके को सदमे और शोक में डुबो दिया है. स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि एक पिता इतना विनाशकारी कदम कैसे उठा सकता है. - GST के बाद अब एक और राहत देने का प्लान बना रही सरकार, ट्रंप टैरिफ की टेंशन से कारोबारी हो जाएंगे फ्री
GST के बाद अब एक और राहत देने का प्लान बना रही सरकार, ट्रंप टैरिफ की टेंशन से कारोबारी हो जाएंगे फ्री
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) में सुधार करने के बाद अब अमेरिका के नए टैरिफ से परेशान निर्यातकों (Exporters) के लिए राहत का ऐलान करने की तैयारी कर ली है।एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 50 फीसदी टैरिफ से प्रभावित कारोबारियों, खासकर टेक्सटाइल, रत्न और आभूषण जैसे सेक्टरों को सपोर्ट देने के लिए जल्द ही कई योजनाएं लाई जाएंगी। यह पैकेज छोटे निर्यातकों की मुश्किलें कम करने, नौकरियों को बचाने और नए बाजार तलाशने में मदद करेगा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार इस राहत पैकेज को कोविड-19 के दौरान एमएसएमई (लघु, छोटे और मझोले उद्यमों) को दी गई मदद की तर्ज पर तैयार कर रही है।
इसके साथ ही, बजट में घोषित एक्सपोर्ट प्रमोशन मिशन को भी तेजी से लागू करने की कोशिश हो रही है, ताकि भारत का वैश्विक व्यापार और मजबूत हो।किन सेक्टरों को मिलेगी राहत?
अमेरिका ने हाल ही में भारत के सामान पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है, जिसमें से 25 फीसदी टैरिफ रूस से तेल खरीदने की पेनल्टी के तौर पर है। इस टैरिफ का असर टेक्सटाइल, रत्न और आभूषण, चमड़ा, जूते, रसायन, इंजीनियरिंग सामान, कृषि और समुद्री उत्पादों जैसे सेक्टरों पर पड़ा है।
इन उद्योगों में निर्यातक अपनी प्रतिस्पर्धा बनाए रखने के लिए जूझ रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि सरकार का फोकस छोटे निर्यातकों की नकदी की कमी को दूर करने, पूंजी की दिक्कतों को कम करने और नौकरियों को बचाने पर होगा।इसके अलावा, नए बाजारों की तलाश और उत्पादन को बिना रुकावट चलाने के लिए भी योजनाएं बन रही हैं। यह पैकेज न सिर्फ मौजूदा मुश्किलों को हल करेगा, बल्कि भविष्य में वैश्विक व्यापार में भारत की स्थिति को और मजबूत करने की कोशिश करेगा।
- रेवाड़ी महिला एसएचओ व साथी पुलिस कर्मियों के हमलावर 3 गिरफ्तार
रेवाड़ी महिला एसएचओ व साथी पुलिस कर्मियों के हमलावर 3 गिरफ्तार
पुलिस टीम पर हमले की है घटना बुधवार पटोदी के गांव दौलताबाद कूणी की
आरोपी की तलाश में पूछताछ के लिए घर पहुंची पुलिस टीम पर किया हमला
हमलावरों की पहचान पवित्रा, रति देवी और लालवीर के रूप में हुई
रेवाड़ी पुलिस टीम की शिकायत पर पटोदी पुलिस थाना में मामला दर्ज
फतह सिंह उजाला
पटौदी । पटौदी क्षेत्र के गांव दौलताबाद कूणी में एक आरोपी की तलाश और उसकी पूछताछ के लिए पहुंची रेवाड़ी की महिला पुलिस एसएचओ व साथियों के साथ मारपीट करने तथा वर्दी पाडने का मामला जानकारी में आया है। इस संदर्भ में रेवाड़ी पुलिस की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ पटौदी थाना में मामला दर्ज पर हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया।
बुधवार को पुलिस थाना पटौदी, टीम को एक सूचना गांव दौलताबाद कूणी में एसएचओ मॉडल टाऊन रेवाड़ी व पुलिस टीम के साथ लड़ाई-झगड़ा करके वर्दी फाड़ने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। पटौदी पुलिस को प्राप्त इस सूचना के बाद थाना पटौदी, की पुलिस टीम गांव दौलताबाद कूणी पहुंची, जहां महिला इंस्पेक्टर सीमा कुमारी, प्रबन्धक पुलिस थाना मॉडल टाऊन रेवाड़ी मिली और एक लिखित शिकायत पटौदी पुलिस टीम को दी।
जानकारी के अनुसार रेवाड़ी के माडल टाउन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सीमा कुमारी के मुताबिक 18 जून 2025 को मॉडल टाउन थाने में अनैतिक देह व्यापार का मामला दर्ज किया गया था। जिसमें पटौदी के गांव दौलताबाद कुणी निवासी जितेंद्र उर्फ इशु आरोपी है। आरोपी को पकड़ने के लिए वह सब-इंस्पेक्टर राजेश कुमार और सिपाही सतीश के साथ बुधवार को आरोपी जितेंद्र उर्फ इशु के घर पर पहुंचे। घर पर उनको इशु की मां रति देवी, भाई लालवीर उर्फ मोनू और मोनी की पत्नी पवित्रा मिले। वे आरोपी जितेंद्र के बारे में पूछताछ कर रही थी तो तीनों ने धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जहां जितेन्द्र उर्फ ईशु की मां रति देवी, भाई लालवीर व भाभी पवित्रा हाजिर मिली। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के विषय में पूछताछ करने पर तीनों ने उनके साथ गाली-गलौच की और मारपीट करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं उन्होनें एसएचओ थाना मॉडल टाऊन रेवाड़ी की वर्दी फाड़ दी। इन तीनों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने व मारपीट करने के संबंध में प्राप्त शिकायत पर संबंधित धाराओं के तहत पुलिस थाना पटौदी में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया पुलिस थाना पटौदी, की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त घटना और हमला किया जाने की वारदात को अंजाम देने वाले 03 आरोपियों 1 पवित्रा, 2. रति देवी व 3. लालवीर तीनों निवासी गांव दौलताबाद कूणी, पटौदी से बुधवार को दौलताबाद कूणी, गुरुग्राम से काबू कर लिया गया।आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि जब पुलिस टीम जांच पड़ताल और पूछताछ के लिए आई तो पुलिस टीम को आता देख इन्होंने तैश में आकर पुलिस टीम पर हमला करके वारदात को अंजाम दिया था।
- 5500 करोड़ की लागत से 28.5 किमी लंबा मेट्रो कॉरिडोर बनेगा – मनोहर लाल
5500 करोड़ की लागत से 28.5 किमी लंबा मेट्रो कॉरिडोर बनेगा – मनोहर लाल
गुरुग्राम में शुक्रवार को हवन पूजन और नारियल फोड़ किया कार्य आरंभ
2014 तक 5 शहरों में 248 से अब बढ़ाकर 24 शहरों में 1066 किमी मेट्रो उपलब्ध
पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मेट्रो रेल सेवा का तेजी से हो रहा विस्तार
मनोहर लाल बोल 970 किलोमीटर मेट्रो सेवा का कार्य पाइपलाइन में
मनोहर लाल ने सीएम नायब सिंह सैनी के साथ किया गुरुग्राम मेट्रो भूमि पूजन
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 05 सितंबर। पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मेट्रो सेवा का तेजी से विस्तार हो रहा है। जहां 2014 तक केवल 5 शहरों में 248 किलोमीटर मेट्रो सेवा थी उसे अब बढ़ाकर 24 शहरों में 1066 किलोमीटर की मेट्रो सेवा उपलब्ध है । 970 किलोमीटर मेट्रो सेवा का कार्य पाइपलाइन में है। जिसके पूरा होने के बाद भारत दुनिया का नम्बर वन देश मेट्रो सेवा प्रदान करने में बन जाएगा। यह बात केंद्रीय ऊर्जा, आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कही। केंद्रीय मंत्री व मुख्यमंत्री ने उपस्थित जनसमूह को शिक्षक दिवस, ओणम और ईद के पावन पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इससे पूर्व सेक्टर 44 में मेट्रो सेवा का भूमि पूजन और नारियल फोड़ते हुए निर्माण कार्य आरंभ किया गया।
28.5 किमी कॉरिडोर प्रोजेक्ट पर 27 स्टेशन
शुक्रवार को मनोहर लाल गुरुग्राम गुरुग्राम यूनिवर्सिटी कैंपस ऑडिटोरियम में गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड के तत्वावधान में आयोजित गुरुग्राम मेट्रो भूमि पूजन कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की। जबकि हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह, गुरुग्राम के मुकेश शर्मा, सोहना के विधायक तेजपाल तंवर व पटौदी की विधायक बिमला चौधरी की गरिमामयी उपस्थिति रही।केंद्रीय आवास मंत्री मनोहर लाल ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ करीब 5500 करोड़ रुपए की लागत से मिलेनियम सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक, द्वारका एक्सप्रेस वे तक जाने वाले 28.5 किलोमीटर लंबे मेट्रो कॉरिडोर का भूमि पूजन किया, इस प्रोजेक्ट पर 27 स्टेशन बनेंगे। यह मेट्रो सेवा नए और पुराने गुरुग्राम को जोड़ेगी।
मेट्रो की जहां जरूरत, शहरी मंत्रालय पूरा करेगा
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मेट्रो सेवा आमजन की सुविधा के लिए प्रदान की जा रही है। वे विश्वास दिलाते हैं कि देश में जिन शहरों में मेट्रो कनेक्टिविटी की आवश्यकता होगी तो शहरी मंत्रालय मेट्रो सेवा की स्वीकृति देते हुए उसे पूरा करने का काम करेगा। उन्होंने गुरुग्राम क्षेत्र के लोगों को इस नई मेट्रो सेवा प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के शुभारंभ होने पर बधाई देते हुए कहा कि मेट्रो के माध्यम से बेहतर तरीके से लोगों को आवागमन सुविधा प्रदान होने से समय व धन की बचत होगी। उन्होंने बताया कि शहरी मंत्रालय की ओर से देश में 10 हजार बसें रियायती दरों पर उपलब्ध कराई जाएंगी इनमें से 450 बसें हरियाणा को मिलेंगी और इसमें से 100 बसें गुरूग्राम शहरी क्षेत्र के लोगों की सुविधा के लिए दी जाएंगी। उन्होंने बताया कि मेट्रो स्टेशन की बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एप के माध्यम से यातायात सुविधा यात्रियों को मुहैया कराई जाएगी जिसमें सुरक्षा की भी गारंटी सुनिश्चित रहेगी व मेट्रो कार्ड से ही किराया भी दिया जा सकेगा इससे पार्किंग की समस्या से निजात मिलेगी।
स्वच्छता में नम्बर वन लाने का लिया संकल्प
केंद्रीय शहरी मंत्री मनोहर लाल ने कार्यक्रम में आमजन को स्वच्छता को अपने स्वभाव में शामिल करने का संकल्प दिलाया गया। उन्होंने कहा कि सामाजिक, व्यापारिक संगठनों के सहयोग से सभी को मिलकर अपने क्षेत्र को स्वच्छ बनाना है। उन्होंने बताया कि वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को आश्वस्त कर चुके हैं कि गुरुग्राम शहरी क्षेत्र को स्वच्छता रैंकिंग में नम्बर वन लाने में सभी अपना अतुलनीय योगदान देंगे। उन्होंने हाल ही में जीएसटी के दो स्लैब बनाने पर प्रधानमंत्री का आभार भी जताया।
मेट्रो कॉरिडोर से गुरुग्राम को मिलेगी अलग पहचान
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल का गुरुग्राम पहुंचने पर अभिनंदन किया और कहा कि गुरुग्राम को नई मेट्रो परियोजना की सौगात देने के लिए वे केंद्र सरकार के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि आज गुरुग्राम के लिए बड़ा ऐतिहासिक दिन है। हम सब मिलकर उस सपने की शुरुआत कर रहे हैं, जिसका वर्षों से इंतजार था। इस मेट्रो सेवा के लाभ हर नागरिक की जिंदगी में महसूस होंगे। सड़क पर जाम कम होगा, यात्रा का समय बचेगा, और प्रदूषण घटेगा व रोजगार के नए अवसर बनेंगे। उन्होंने बताया कि मेट्रो स्टेशन को सोच-समझकर वहां रखा गया है जहां सबसे ज्यादा जरूरत है। इनमें सुभाष चौक, हीरो होंडा चौक, उद्योग विहार, पालम विहार, रेलवे स्टेशन शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अगले चार साल में यह परियोजना पूरी हो जाएगी और यह कॉरिडोर गुरुग्राम में नई पहचान बनाएगा। उन्होंने कहा कि रेजांगला चौक से द्वारका सेक्टर-21 तक, सेक्टर-56 से पचगांव तक और साथ ही नमो मेट्रो कॉरिडोर दिल्ली से करनाल, दिल्ली से नीमराना और गुरुग्राम से फरीदाबाद के रास्ते नोएडा तक मेट्रो सेवा हमारी योजना में शामिल हैं। इन परियोजनाओं से गुरुग्राम दिल्ली और पूरे एन.सी.आर. से और गहराई से जुड़ेगा। यह मेट्रो सिर्फ एक परिवहन का साधन नहीं है बल्कि यह प्रगति का प्रतीक है।
आर्थिक शक्ति का केंद्र बिंदु बन रहा गुरुग्राम
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गुरुग्राम भारत की आर्थिक शक्ति का एक महत्वपूर्ण केंद्र है। यह प्रमुख कंपनियों-आई.टी., बी.पी.ओ., स्टार्टअप्स और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री का घर है। उन्होंने कहा कि आज गुरुग्राम 250 से अधिक फॉर्च्यून 500 कंपनियों का घर बन चुका है। यही नहीं, हरियाणा में स्थित 19 यूनिकॉर्न में से अधिकतर गुरुग्राम में स्थापित हैं। यहां देश और दुनिया भर से लाखों लोग रोजगार, व्यापार और अवसरों की तलाश में आते हैं। मुझे गर्व है कि जिस शहर की पहचान कभी छोटे से गांव के रूप में थी, वह आज मिलेनियम सिटी के नाम से पूरी दुनिया में जाना जाता है। उन्होंने गौरवान्वित होते हुए कहा कि भारत में प्रति व्यक्ति आय में चंडीगढ़ और मुंबई के बाद गुरुग्राम नगर का तीसरा स्थान है।
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा हरियाणा
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम आगे बढ़ रहे हैं। जो कहा है, वो करेंगे। हमारी नीति, नीयत और नेतृत्व स्पष्ट हैं। मोदी जी के नेतृत्व में देश ने एक निर्णायक और पारदर्शी सरकार का अनुभव किया है। कार्य संस्कृति में अभूतपूर्व बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि पूरे हरियाणा का संतुलित विकास हो। वे विश्वास दिलाते हैं कि हरियाणा सरकार गुरुग्राम के विकास में भी कोई कसर नहीं छोड़ेगी। गुरुग्राम को देश का सबसे विकसित नगर बनाएंगे।
प्रदूषण होगा नियंत्रित, सड़कों पर सुगम यातायात
हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने गुरुग्राम मेट्रो रेल विस्तार परियोजना को शहर के विकास और नागरिकों की सुविधा के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह परियोजना यात्रियों को सुरक्षित, तेज़ और आरामदायक यात्रा का विकल्प तो देगी ही, साथ ही प्रदूषण नियंत्रण और ट्रैफिक जाम की समस्या को कम करने में भी सहायक होगी। उन्होंने इसे गुरुग्राम की सामाजिक-आर्थिक प्रगति का मजबूत आधार बताते हुए कहा कि इसके माध्यम से औद्योगिक और व्यावसायिक गतिविधियों को नई गति मिलेगी तथा निवेश के अवसर भी बढ़ेंगे।
गुरुग्राम शहर के लिए गौरवशाली क्षण
गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने भी इस अवसर को शहर के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया। उन्होंने बताया कि 28.5 किलोमीटर लंबे इस कॉरिडोर में 27 एलिवेटेड स्टेशन होंगे, जो पुराने और नए गुरुग्राम को साइबर सिटी, उद्योग विहार, रेलवे स्टेशन और द्वारका एक्सप्रेसवे से जोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यह परियोजना न केवल गुरुग्राम को एक आधुनिक परिवहन नेटवर्क प्रदान करेगी, बल्कि स्थानीय निवासियों की रोज़मर्रा की यात्रा को भी सरल और सुविधाजनक बनाएगी। इस अवसर पर जीएमडीए चेयरमैन डी एस ढेसी, जीएमआरएल के सीईओ चंदशेखर खरे, मंडल आयुक्त आर सी बिधान, सीपी विकास अरोड़ा, डीसी अजय कुमार, नगर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया, भाजपा जिलाध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी व अजीत यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Comments are closed.