गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस के द्वारा जागरूकता पाठशाला आयोजित पाठशाला
गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस के द्वारा जागरूकता पाठशाला आयोजित पाठशाला
करीब 2000 छात्रों/अध्यापकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया
शिक्षण संस्थान और कॉरपोरेट कंपनियों में चलाया जागरूकता अभियान
साईबर अपराधों, महिला विरुद्ध अपराधों, बच्चों के विरुद्ध अपराधों की जानकारी दी
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम 18 जनवरी । सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान महीने में गुरुवार को प्रथम सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान की पाठशाला का कार्यक्रम गवेनमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जैकमपुरा में गुरुग्राम यातायात पुलिस के द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें करीब 2000 छात्रों/अध्यापकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। यह आयोजन सहायक पुलिस आयुक्त यातायात गुरुग्राम श्री सुखबीर सिंह एचपीएस की देखरेख में यातायात जोनल अधिकारी राजेश कुमार व नारायण दास के द्वारा करवाया गया।
द्वितीय सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम यातायात जोनल अधिकारी बलवान सिंह के द्वारा संस्कार स्कूल चौमा गांव पालम विहार में अयोजित करवाया गया। जिसमें करीब 145 स्कूली छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। तृतीय सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम गवर्नमेंट मॉडल संस्कृति स्कूल सैक्टर 43 में सहायक पुलिस आयुक्त यातायात हाईवे/मुख्यालय सुरेश कुमार एचपीएस की देखरेख में निरक्षक विनोद कुमार, जोनल अधिकारी सुरेश कुमार व ट्रैफिक कर्मचारियों के द्वारा आयोजित कराया गया,इस दौरान करीब 400 विधार्थी/अध्यापक मौजूद रहे। चतुर्थ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम टेपियो सर्टेन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी हीरो होंडा चौक गुरुग्राम में निरक्षक सुरेंद्र कुमार,जोनल अधिकारी सतबीर व आरएससो नवदीप,केशीका आदि की सहायता से आयोजित करवाया गया। जिसमें , क्लीनर, लेबर, सुपरवाइजर, मैनेजर, सफाई कर्मचारियों सहित 300 लोग उपस्थित रहे।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा आयोजित किए गए उपरोक्त सभी कार्यक्रमों के दौरान उपस्थित लोगों/बच्चों को यातायात के नियमों, खेल अपनाए स्वस्थ रहे, नशामुक्ति, साईबर अपराधों, महिला विरुद्ध अपराधों, बच्चों के विरुद्ध अपराधों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। इन कार्यक्रमों के दौरान यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा जगह-जगह पोस्टर लगाए गए, जिनका उद्देश्य भी लोगों को वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार का नशा न करने, यातायात के नियमों का पालन करने, दुपहिया वाहन चालक द्वारा हेलमेट का प्रयोग करने, ड्राइविंग के दौरान सीट बेल्ट का प्रयोग करने, वाहन को दी गई निर्धारित स्पीड के अनुसार ही चलाने व वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग न करने सहित विभिन्न प्रकार के यातायात नियमों की जानकरी देकर जागरूक किया गया। इन जागरुकता अभियानों के दौरान छात्रों/लोगों व अध्यापकों को नशा मुक्ति के बारे में विशेष रूप से जानकरी देकर जागरूक किया गया और डायल 112 ,1095 हेल्प लाइन नंबर, साईबर फ्रॉड से बचने के बारे में व यातायात नियमों की पालना करने सम्बन्धी जानकारी दी गई, ताकि लोग जागरूक बने और सड़कों पर होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। यातायात गुरुग्राम पुलिस सदैव आपकी सेवा और सुरक्षा में तत्पर है।
Comments are closed.