Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

जागरूकता रथ के द्वारा आमजन किया जा रहा जागरूक – रेडक्रॉस सोसायटी

22

जागरूकता रथ के द्वारा आमजन किया जा रहा जागरूक – रेडक्रॉस सोसायटी

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्रामः रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित टीआई प्रोजेक्ट के अंतर्गत सिद्धि फाउंडेशन के सहयोग से एक दिवसीय जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन रेडक्रॉस भवन में किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी सिद्धि फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. मीना महाजन ने शिरकत की। जिला प्रशासन एवं रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आमजन को जागरूक करने के लिए शुरू किए गए जागरूकता रथ के माध्यम से अभी तक शहर के 25 से अधिक स्थानों पर एक लाख से अधिक लोगों को जागरूक किया जा चुका है।
 जिला उपायुक्त डा. यश गर्ग के मार्गदर्शन में शुरू किए गए जागरूकता रथ के द्वारा आमजन को बताया जा रहा है कि वह मुंह पर मास्क लगाकर रखें, 2 गज की दूरी बनाकर रखें और हाथों को बार-बार सैनिटाइजर से साफ करें। जागरूकता रथ में पूरी टीआई टीम सहित रेडक्रॉस के वॉलिंटियर भी भाग ले रहे हैं यह जानकारी देते हुए रेडक्रॉस सचिव श्याम सुंदर ने बताया कि जागरूकता रस के माध्यम से गुरुग्राम जिले के सभी वार्ड एवं उप मंडलों को भी कवर किया जाएगा और लोगों को को बचने के लिए जागरूक किया जाएगा।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading