Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

गुरुग्राम जिला में सीपीआर तकनीक का ज्ञान देकर आगे बढ़ा जागरुकता रथ

9

गुरुग्राम जिला में सीपीआर तकनीक का ज्ञान देकर आगे बढ़ा जागरुकता रथ

-समापन पर पहुंचीं हरियाणा राज्य शाखा की उपाध्यक्ष सुषमा गुप्ता

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। भारतीय रेड क्रॉस समिति हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ की ओर से हरियाणा में सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) प्रशिक्षण जागरुकता अभियान के तहत रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा महासचिव डॉ मुकेश अग्रवाल व गुरुग्राम उपायुक्त निशांत कुमार यादव के दिशा निर्देशन में दो दिन तक जागरुकता रथ से गुरुग्राम जिला के विभिन्न स्कूलों में जाकर सीपीआर तकनीक के प्रति जागरुक किया गया। दो दिन तक जागरुकता के बाद रथ यहां से रवाना हो गया। 

25 जुलाई से चंडीगढ़ से शुरू हुआ यह रथ 9 सितम्बर तक पूरे हरियाणा प्रदेश में सीपीआर के प्रति जागरुक करेगा। दो दिन के लिए यह रथ गुरुग्राम पहुंचा। जिसे एडीसी हितेश कुमार मीणा ने झंडी दिखाकर रवाना किया था। यह रथ अतिरिक्त कार्यालय से शुरू होकर सेक्टर-14 राजकीय कन्या महाविद्यालय और उसके बाद सोहना स्थित टिकली गांव, घामरोज गांव, अलीपुर गांव, दौला गांव, अभयपुर गांव, दमदमा गांव, खैरला गांव, गढ़ीबाजिदपुर गांव, बालपा गांव, बिलखा गांव, रिठोज गांव के सभी सरकारी स्कूलों व गांव के लोगों को सीपीआर की जागरूकता करते हुए केआर मंगलम यूनिवर्सिटी में समापन किया गया।

केआर मंगलम यूनिवर्सिटी में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा की उपाध्यक्ष सुषमा गुप्ता, रजिस्ट्रार डा. पी. महाजन, तहसीलदार सोहना लच्छी राम, सचिव विकास कुमार, जिला परिषद से अधिकारी इशांक कौशिक, केआर मंगलम यूनिवर्सिटी से कुलपति सीएस दूबे, कोमल यादव, मोनिका यादव, मीना भंडारी, रेड क्रॉस गुरुग्राम से लेक्चरर डा. विपिन अरोड़ा आदि ने समापन कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया।

दो दिन के जागरुकता अभियान का शुक्रवार को समापन हो गया। इस दौरान भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा की उपाध्यक्ष सुषमा गुप्ता ने कहा कि रेड क्रॉस हर तरह से, हर स्तर पर मानवता की सेवा के लिए कटिबद्ध है। हर समय सोसायटी इस कार्य में लगी रहती है। किसी भी आपदा के समय, दंगों के समय, युद्ध के समय रेड क्रॉस की घायलों, लाचारों की सेवा करता है। रेड क्रॉस से जुड़ा हर व्यक्ति मानवता की सेवा के लिए मानसिक रूप से सदैव तत्पर रहता है। 

सचिव विकास कुमार ने सभी गांवों के सरपंचों, निवासियों, स्कूलों व कॉलेजों के प्राध्यापकों का दो दिन के जागरूकता अभियान को सफल बनाने में सहयोग के लिए धन्यवाद किया।

इस अभियान में लैक्चरार रोहताश शर्मा व डा. नीतिका शर्मा, अतुल पराशर, कविता सरकार, वनीता पिटर, सुषमा, सूरज मौर्या, संदीप कुमार, जयभगवान, अजय आदि ने इस अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading