साईबर अपराध के प्रति सोमवार को भी चला जागरूकता अभियान
साईबर अपराध के प्रति सोमवार को भी चला जागरूकता अभियान
अक्टूबर माह को साईबर अपराध जगरूकता अभियान मनाया जा रहा
साईबर ठगों के तरीकों के बारे में जानकारी दे जागरूक किया
मोबाइल फोन पर किसी भी प्रकार प्राप्त हुए लिंक को न खोले
कोई जानकारी मांगे तो आप उसे कोई भी जानकारी नहीं दें
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। साईबर अपराध जागरूकता माह के तीसरे दिन सोमवार को साईबर पुलिस थाना पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को जागरूक किया गया।’ हरियाणा पुलिस द्वारा अक्टूबर माह को साईबर अपराध जगरूकता अभियान के रूप के मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में साईबर पुलिस थाना पश्चिम, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अंसल मॉल, ग्लोबल फॉयर मॉल व विभिन्न मार्किटों में जाकर साईबर अपराधों से बचाव उनकी पहचान व साईबर ठगों के तरीकों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।
साईबर अपराध जागरूकता माह के तीसरे दिन गुरुग्राम पुलिस की अलग-अलग पुलिस टीमें विभिन्न स्थानों पर जाकर लोगों को साईबर अपराधी किस प्रकार से साईबर अटैक करके लोगों को अपना शिकार बनाते है तथा उन्हें मानसिक, आर्थिक व सामाजिक नुकसान पहुँचाते है के बारे में जानकारी देकर इन अपराधों से कैसे बचाव करें इत्यादि के बारे में बताकर जागरूक किया गया व साईबर अपराध का शिकार होने पर अपना शिकायत तुरन्त साईबर अपराध की हेल्पलाइन नंबर 1930 पर देना सुनिश्चित करने के बारे में भी बताया गया। गुरुग्राम पुलिस लोगों को साईबर अपराधों के बारे में जागरूक करने के लिए गुरुग्राम पुलिस के सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट डालकर, स्टिकर्स/पम्पलेट लगाकर व लोगों के बीच जाकर तथा विशेष आयोजन करके इत्यादि को माध्यम लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
गुरुग्राम पुलिस द्वारा आमजन से भी अपील करती है कि वे किसी भी प्रकार से प्राप्त हुए लिंक को ना खोले और किसी भी फोनकॉल, संदेश, ईमेल इत्यादि पर दिए गए प्रलभन या विश्वास में आकर अपनी कोई भी निजी जानकारी किसी के साथ सांझा ना करे। आपकी सहायता करने के लिए आपको यदि कोई बैंक, बिजली निगम, टेलीफोन एक्सचेंज, आयकर या किसी भी विभाग का कर्मचारी बताकर आपसे कोई जानकारी मांगता है तो आप उसे अपनी कोई भी जानकारी ना दें। गुरुग्राम पुलिस आपकी सेवा में 24ग्7 तत्पर है, अतः किसी भी प्रकार के अपराध या अपराधी की जानकारी आपको हो तो उसकी सूचना पुलिस को अवश्य दे।
फ्रॉड 5जी कॉल्स से सावधान रहें
डीसीपी साउथ श्रीमती उपासना सिंह, ने साइबर जागरूकता माह अभियान के तहत नए 5जी कॉलिंग घोटाले के बारे में जनता को आगाह किया है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराधियों ने एक नया तरीका अपनाया है , जिसके तहत वे उपयोगकर्ताओं को जी नेटवर्क में स्थानांतरित करने के लिए मजबूर कर रहे हैं , ंकि उनका मौजूदा नेटवर्क शीघ्र ही समाप्त हो जाएगा। 5जी नेटवर्क में शिफ्ट करने के नाम पर, वे यह सुनिश्चित करते हैं कि पीड़ित के मोबाइल में एक स्क्रीन शेयरिंग ऐप डाउनलोड हो, जिसके माध्यम से वे अपने मोबाइल तक रिमोट एक्सेस प्राप्त कर सकें। इससे उनके बैंक खातों से धन की हानि होती है। उपचारात्मक उपायों के बारे में जानकारी देते हुए, डीसीपी साउथ ने इस तरह की कॉला में भाग लेने के बारे में जनता को आगाह किया। साथ ही, यदि कोई व्यक्ति इस तरह की धोखाधड़ी का शिकार होता है या उसका शिकार बनाया जाता है, तो उसे तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर इसकी सूचना देनी होगी या नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करे।
Comments are closed.