नुक्कड़ नाटक व हरियाणवी लोक शैली में जनकल्याणकारी नीतियों के प्रति जागरूक
गुरुग्राम के डीआईपीआरओ बिजेन्द्र कुमार ने दी जानकारी गुरुग्राम जिला में जनकल्याणकारी योजनाओं का संदेश अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे
भजन मंडली व ड्रामा यूनिट कर रही सरकार की योजनाओं का प्रचार
गुरुग्राम, 30 अगस्त। सूचना, जनसम्पर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग, हरियाणा द्वारा हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी गुरुग्राम जिला के ग्रामीण अंचल तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रचार अभियान शुरू कर दिया गया है। सूचना, जनसंपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार व डीसी निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में विभाग के साथ सूचीबद्ध ड्रामा व भजन पार्टियां जिला के गांव-गांव जाकर ग्रामीणों को जागरूक कर सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील कर रहे हैं।
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी बिजेंद्र कुमार ने बताया कि आजादी के अमृत काल में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों से निरंतर जागरूक करते हुए अपडेट करता रहता है ताकि वे सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के साथ सूचीबद्ध ड्रामा व भजन पार्टियां के कलाकारों ने पटौदी व फर्रूखनगर ब्लॉक के विभिन्न गांवों में पहुंचकर सरकार की योजनाओं का प्रचार लोक शैली में किया। भजन मंडली ने लोक गीतों व भजनों के माध्यम से वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का उल्लेख कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। साथ ही क्षेत्रीय अमले द्वारा ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि सरकार द्वारा अंत्योदय उत्थान व हर वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की हैं, जिनका आमजन को पूरा लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि कलाकारों ने प्रचार के दौरान ग्रामीणों को हर-हित स्टोर, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान, परिवार पहचान पत्र, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य-चिरायु योजना सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं, नशामुक्ति अभियान व सरकार व जिला प्रशासन की ओर से लिंगानुपात में सुधार के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में लोक गीतों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। साथ ही प्रचार सामग्री से गुरुग्राम जिला में हुए विकास कार्यों की ग्रामीणों को जानकारी दी जा रही है।
Comments are closed.