हिंदी निबंध में जागृति और हिंदी कविता पाठ में ममता प्रथम
हिंदी निबंध में जागृति और हिंदी कविता पाठ में ममता प्रथम
राजकीय कॉलेज जटौली में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
यह आयोजन कॉलेज की ही महिला प्रकोष्ठ के द्वारा किया गया
प्रतियोगिता में रंगोली और पोस्टर मेकिंग वही सबसे आकर्षक
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । हिंदी निबंध में जागृति और हिंदी कविता पाठ में ममता पहले स्थान पर रही है। पटौदी विधानसभा क्षेत्र के राजकीय कालेज जाटौली में कॉलेज की महिला प्रकोष्ठ के द्वारा विभिन्न विषयों पर आधारित प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में रंगोली और पोस्टर मेकिंग मुख्य आकर्षण का केंद्र रही । राजकीय कालेज जाटौली की छात्राओं के द्वारा इस प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर उत्साह के साथ भाग लिया गया ।
इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल वीरेंद्र सिंह अंतिल ने कहा कि हिंदी भाषा हमारी मौलिक और राष्ट्रीय भाषा है । हिंदी एक ऐसी भाषा है जिसे की देश के सभी राज्यों में रहने वाले समझ सकते हैं , यह बात अलग है की कुछ राज्यों के निवासी हिंदी बोलने में अपने आप को असहज महसूस करते हैं । उन्होंने कहा हिंदी भाषा को बढ़ावा सहित प्रोत्साहन देने में पीएम नरेंद्र मोदी का अतुलनीय योगदान है । पीएम मोदी भारत देश के किसी कोने में हो या फिर दुनिया के किसी अन्य देश के कार्यक्रम में शामिल हा, उनकी प्राथमिकता हमेशा अपना संबोधन हिंदी में ही देने की रही है। यही कारण है कि पीएम मोदी के द्वारा विदेशों में क्या कुछ कहा गया , इन सभी बातों को प्रत्येक देशवासी आसानी से समझ भी लेता है ।
राजकीय कालेज जाटौली की कार्यवाहक प्रिंसिपल डॉ प्रियंका बतरा की अध्यक्षता में महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी डॉ कविता रानी की देखरेख में महिला प्रकोष्ठ के द्वारा विभिन्न विषयों पर सोमवार को प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं का चयन निर्णायक मंडल में शामिल डॉ उषा यादव, डॉ नीरज राणा, डॉक्टर तितीक्षा पारीक, डॉ आशुतोष, श्रीमती देवीका राठी और डॉक्टर सरिता यादव के द्वारा किया गया।
राजकीय कालेज जाटौली में आयोजित प्रतियोगिता में हिंदी विषय में निबंध लेखन में बीएं द्वितीय वर्ष की जागृति प्रथम, हिमांशी द्वितीय और अंकिता तथा बीकॉम प्रथम वर्ष की नेहा तीसरे स्थान पर रही। हिंदी कविता पाठ में बीए फाइनल की ममता प्रथम, बीकॉम प्रथम वर्ष की नेहा द्वितीय और बीए द्वितीय वर्ष की पूनम सैनी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में बीए द्वितीय वर्ष की तनु प्रथम , बीकॉम प्रथम वर्ष की नीरज द्वितीय और बीए द्वितीय वर्ष की श्यामा देवी ने तीसरे स्थान प्राप्त किया । स्लोगन लेखन में बीएससी फाइनल की मधुबाला ने प्रथम, डिंपल ने द्वितीय और श्वेता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
बेस्ट ऑफ बेस्ट में बीकॉम प्रथम वर्ष की हर्षिता प्रथम , बीएससी प्रथम वर्ष की शिवानी द्वितीय और बीए द्वितीय वर्ष की अंकिता को तीसरा स्थान मिला है। अंग्रेजी विषय में निबंध लेखन में बीएससी फाइनल की साक्षी प्रथम, बीकॉम प्रथम वर्ष की मनीषा द्वितीय और बीए द्वितीय वर्ष की अंकिता तीसरे स्थान पर रही है । पोस्टर मेकिंग में बीए द्वितीय वर्ष की मोनिका प्रथम, बीकॉम द्वितीय वर्ष की निशा दूसरे और बीकॉम प्रथम वर्ष की हिमानी तीसरे स्थान पर रही है। प्रतियोगिता की सभी विजेता छात्राओं को कॉलेज की महिला प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ कविता रानी औैर कार्यवाहक प्रिंसिपल प्रियंका बत्रा ने पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।
Comments are closed.