Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

योगी सरकार 2.0 में मंत्रियों की घटी औसत आयु, संदीप सिंह सबसे कम और डा. अरुण कुमार सक्सेना सबसे उम्रदराज

3

योगी सरकार 2.0 में मंत्रियों की घटी औसत आयु, संदीप सिंह सबसे कम और डा. अरुण कुमार सक्सेना सबसे उम्रदराज
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के नतीजे आने के ठीक 15वें दिन शुक्रवार को योगी सरकार 2.0 की टीम सामने आ गई। यह भी संयोग है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 53 सदस्यों वाली मंत्रिपरिषद की औसत आयु भी 53.74 वर्ष ही है। 2017 में बने मंत्रिपरिषद की औसत आयु 55 वर्ष रही है। नई टीम में अनुभवी नेताओं का सम्मान रखा गया है, साथ ही ऊर्जावान युवाओं को बड़ी संख्या में अवसर दिया गया है। तीन मंत्री ऐसे हैं जिनकी आयु 40 वर्ष से भी कम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 49 बरस के हैं। उनकी बनाई टीम में उम्र और ऊर्जा का अद्भुत समन्वय है। 40 से 60 वर्ष की आयु वाले 36 सदस्य मंत्री बने हैं। टीम में सबसे कम उम्र वाले 31 वर्ष के मंत्री हैं संदीप सिंह। पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के पोते 2017 में भी राज्यमंत्री बने थे, उनकी कार्यशैली व जनता की नब्ज समझने की वजह से उन्हें इस बार पदोन्नत करके राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है।इसी तरह इकलौते मुस्लिम चेहरा दानिश आजाद अंसारी को 32 वर्ष की उम्र में ही राज्यमंत्री बनने का मौका मिला है, हालांकि वे अभी किसी सदन के सदस्य नहीं है। संगठन में उनके योगदान को देखते हुए विश्वास जताया गया। बाराबंकी जिले की दरियाबाद सीट से विधायक सतीश शर्मा 39 वर्ष के हैं, उन्हें भी पहली बार मंत्री बनाया गया है।इसी तरह से मेरठ के सोमेंद्र तोमर, अलीगढ़ की खैर सीट से विधायक अनूप प्रधान वाल्मीकि जैसे युवाओं को राज्यमंत्री बनाकर पुरस्कृत किया गया है। बरेली शहर सीट पर लगातार तीसरी बार कमल खिलाने वाले डा. अरुण कुमार सक्सेना एमबीबीएस करने के बाद क्लीनिक चलाते रहे हैं। करीब 20 वर्ष से राजनीति में सक्रिय हैं, उन्हें 74 वर्ष की आयु में पहली बार मंत्री बनाया गया है, ताकि उनके अनुभव का लाभ मिल सके।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading