ऑटो रिक्शा व मोबाईल फोन छीनने वाला गिरफ्तार
ऑटो रिक्शा व मोबाईल फोन छीनने वाला गिरफ्तार
आरोपी की पहचान ’कपिल, उम्र 19 वर्ष’ के रुप में हुई
फायर स्टेशन भीम नगर गली में अंजाम दी गई वारदात
फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। राइडर पर तैनात पुलिस कर्मियों की मुस्तैदी के चलते ऑटो रिक्शा व मोबाईल फोन छीनने वाला 01 गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के पास से छीना गया ऑटो रिक्शा व मोबाईल फोन भी बरामद किए गए हैं।’
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते बताया कि 30.जून/एक जुलाई की रात को समय करीब 1.35 बजे गुरुग्राम पुलिस को एक सूचना मिली कि न्यू रेलवे रोड भीम नगर से एक व्यक्ति से मारपीट करके उसका ऑटो रिक्शा व मोबाइल फोन छीन लिया है। इस सूचना पर पुलिस थाना शहर, की टीम तुरन्त घटनास्थल पर पहुंची। ऑटो रिक्शा चालक/पीङित ने बताया कि दिनांक 30 जून की रात को वह रेलवे स्टेशन जा रहा था तो भीम नगर के पास 4-5 लड़कों ने रेलवे स्टेशन छोड़ने को कहा। वह इन्हें बैठाकर कुछ दूर ही चला तो उनमें से एक लड़के ने भीम नगर में चलने के लिए कहा। जब यह फायर स्टेशन भीम नगर गली की तरफ मुड़ा तो इन लडकों ने इसके साथ मारपीट करके 600 रुपये, मोबाईल फोन व इसका ऑटोरिक्शा छीनकर भाग गए। इस सम्बन्ध में धारा 379ए, 34 भा.द.स. के तहत मामला दर्ज करके वायरलेस पर वी.टी. करके सभी को सूचना दी गई।
वी.टी. पर मिली सूचना के आधार पर थाना सैक्टर-5 की राईडर ने मुस्तैदी दिखाते हुए ’छीने गए ऑटो रिक्शा व मोबाईल फोन सहित 01 आरोपी को वारदात के कुछ घण्टों के बाद काबू’ कर लिया। आरोपी की पहचान ’कपिल, उम्र 19 वर्ष’ के रुप में हुई। वारदात में शामिल रहे इसके अन्य साथियों बारे पूछताछ की जा रही है , जिन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments are closed.