प्राधिकरण की टीम ने लोगों को कानूनी अधिकारों के बारे में किया जागरूक
प्राधिकरण की टीम ने लोगों को कानूनी अधिकारों के बारे में किया जागरूक
पॉलिथीन की बजाए जूट व कपड़ो से बने थैले का इस्तेमाल करें
फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा जिला के अलग-अलग स्थानों पर स्वास्थ्य की देखभाल के प्रति जागरूक करने के लिए निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए गए। इस दौरान लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करते हुए पॉलिथीन की बजाए जूट व कपड़ो से बने थैले का इस्तेमाल करने के लिए भी जागरूक किया गया। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम द्वारा श्री माता शीतला देवी मंदिर में द अर्थ सेव्यर्ज़ फ़ाउंडेशन नामक स्वयं सेवी संस्था और द लाइयंज़ क्लब के सहयोग से क़ानूनी जागरूकता स्टॉल पर लोगों को अपने स्वास्थ्य की देखभाल के लिए पोषक तत्वों से भरपूर आहार लेने के लिए जागरूक किया गया। इसी के साथ पर्यावरण को साफ़ रखने के लिए पोलीथीन का उपयोग करने की बजाए कपड़े से बने थेलों का इस्तेमाल करने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर लोगों को निशुल्क कपड़े के थेले भी बाँटे गए। इस दौरान लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की टीम द्वारा उनके कानूनी अधिकारों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
भोंडसी में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर
प्राधिकरण द्वारा के. आर. मंगलम यूनिवर्सिटी तथा मैडोक्स हॉस्पिटल के सहयोग से गांव घमरोज में स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान लोगों के हिमोग्लोबिन, शुगर तथा रक्तचाप की भी निशुल्क जांच की गई। इसी के साथ आज भोंडसी जेल में क़ैदियों के लिए हेल्थ चेक अप कैम्प लगाया गया और उनके उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा नवज्योति इंडिया फ़ाउंडेशन के सहयोग से बच्चों को वर्चुअल प्लेटफार्म उपलब्ध करवाते हुए पर वेबिनार का आयोजन किया। इस वेबीनार में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम की पैरा लीगल वॉलिंटियर डॉक्टर नीरू ने भी अच्छी सेहत संबंधी जागरूक करते हुए महत्वपूर्ण जानकारी साझा की ।
पटौदी में भी मोबाइल वैन से किया जागरूक
विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मोबाइल वैन के माध्यम से पैनल अधिवक्ता श्री बनवारी लाल ने पटौदी में जाकर भी लोगों को स्वास्थ्य की देखभाल संबंधी जानकारी देने के साथ-साथ लोगों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरूक किया। इस दौरान लोगों को बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 14 मई को किया जा रहा है । राष्ट्रीय लोक अदालत के फायदों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति का कोई विवाद कोर्ट में लंबित है या फिर कोई विवाद अभी कोर्ट में पहुंचा ही नहीं है और कोई पक्ष आपसी समझौता से विवाद को निपटाना चाहता है तो उसे लोक अदालत में रखा जा सकता है। इसके अलावा लोगों को जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
Comments are closed.