ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ चार दिनों की भारत यात्रा पर अहमदाबाद पहुंच गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ चार दिनों की भारत यात्रा पर अहमदाबाद पहुंच गए हैं.
प्रधानमंत्री बनने के बाद ये अल्बनीज़ की पहली भारत यात्रा है. अहमदाबाद पहुंचने पर उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “भारत में शानदार स्वागत, ऑस्ट्रेलिया-भारत संबंधों के मद्देनज़र एक महत्वपूर्ण दौरे की शुरुआत.”
अहमदाबाद पहुंचने के बाद सबसे पहले साबरमती आश्रम में पहुंच कर उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी.
शाम को राजभवन में एक होली समारोह में भी वो शिरकत करेंगे.
गुरुवार को पीएम अल्बनीज़ और भारत के प्रधानमंत्री अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच भी देखेंगे.
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री 10 मार्च को नई दिल्ली पहुंचेंगे जहां राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत होगा. वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाक़ात करेंगे.
Comments are closed.