रेवाड़ी / ATM मशीन चोरी की कोशिश:कैमरे पर स्प्रे मारते ही अलार्म बजा, पुलिस के पहुंचने से पहले भागा चोर
रेवाड़ी स्थित औद्योगिक क्षेत्र धारूहेड़ा में SBI की ATM मशीन चोरी होते-होते बच गई। बदमाश ने जैसे ही CCTV कैमरे पर स्प्रे मारा तो नोएडा में अलार्म बज गया। इसके बाद सेक्टर-6 थाना पुलिस पहुंचने से पहले ही बदमाश भाग गया। सेक्टर-6 थाना पुलिस के अलावा सीआईए धारूहेड़ा की टीम बदमाश की तलाश में जुटी है।
Comments are closed.