Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी को पटरी से उतारने की कोशिश, पेंड्रोल खोल GRP को किया फोन- रोक सको तो रोक लो

832

अमृतसर-नई दिल्ली शताब्दी को पटरी से उतारने की कोशिश, पेंड्रोल खोल GRP को किया फोन- रोक सको तो रोक लो

पंजाब के लुधियाना में खालिस्तान समर्थकों ने शनिवार सुबह अमृतसर से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (12014) को पटरी से उतारने की कोशिश की। शरारती तत्वों ने ब्यास के पास नदी के पुल नंबर 102 पर रेलवे ट्रैक के 10 से 15 पेंड्रोल क्लिप खोल दिए। पास ही एक खालिस्तानी झंडा लगा हुआ था। रेलवे की इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पटरी को ठीक किया। उसके बाद अमृतसर स्टेशन से शताब्दी एक्सप्रेस को रवाना किया गया।

जीआरपी सूत्रों ने बताया कि कनाडा नंबर से कॉल आई थी। जांच जारी है। शनिवार सुबह करीब चार बजकर नौ मिनट पर जीआरपी के कंट्रोल रूम कॉल आई। उसने खुद को सिख फार जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू का साथी बताते हुए कहा कि अमृतसर-ब्यास सेक्शन में पटरी के पेंड्रोल क्लिप खोल दिए हैं। इस पटरी से शताब्दी एक्सप्रेस गुजरने वाली है। समय बहुत कम है। ट्रेन को रोक सको तो रोक लो। धमकी भरी फोन कॉल के बाद जीआरपी, आरपीएफ और खुफिया विभाग सहित राज्य की सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।

जिस समय फोन कॉल आई, उस वक्त दिल्ली की तरफ जाने वाली शताब्दी एक्सप्रेस (12014) अमृतसर स्टेशन पर चलने के लिए तैयार खड़ी थी। एहतियात के तौर पर ट्रेन को अमृतसर स्टेशन पर ही रोक दिया गया। इसके बाद जीआरपी, आरपीएफ और इंजीनियरिंग विभाग ने अमृतसर-ब्यास सेक्शन में पटरी की जांच शुरू की। अमृतसर से जालंधर, लुधियाना, राजपुरा और अंबाला तक की रेलवे ट्रैक पर सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान ब्यास के पास किलोमीटर नंबर 490/11 के पास नदी के पुल नंबर 102 पर पटरी के करीब 10 से 15 पेंड्रोल क्लिप खुले मिले।

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading