Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

एडवोकेट की फर्जी फेसबुक आईडी बना पहचान वालों से ठगी का प्रयास

20

एडवोकेट की फर्जी फेसबुक आईडी बना पहचान वालों से ठगी का प्रयास
-एडवोकेट अभय जैन की शिकायत लेने से पुलिस ने किया इंकार

प्रधान संपादक योगेश

गुरुग्राम। शहर के जाने-माने समाजसेवी मानव आवाज संस्था के संयोजक एडवोकेट अभय जैन की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगों ने ठगी करने का प्रयास किया। उनकी जान-पहचान वालों से पैसे मांगने शुरू कर दिए। यह तो शुक्र है एक व्यक्ति एडवोकेट अभय जैन के कार्यालय के नजदीक था और वह पैसे देने कार्यालय में ही पहुंच गया। तब इस ठगी का भंडाफोड़ हुआ। एडवोकेट अभय जैन ने इस बाबत पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत देकर ठगों को गिरफ्तार करने की गुहार लगाई। 
पुलिस आयुक्त गुरुग्राम को भेजी शिकायत में एडवोकेट अभय जैन ने कहा है कि 31 मई 2021 को दोपहर को अज्ञात अपराधियों ने उनकी फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनके फेसबुक मित्र अभिषेक कुमार के साथ चैटिंग शुरू की और उनसे 10 हजार रुपए की मांग की। अज्ञात अपराधियों ने गुगल पे के माध्यम से अपने मोबाइल नंबर-9707343360 पर पैसे ट्रांसफर करने को कहा। मोबाइल नंबर अलग होने से अभिषेक कुमार को शक हुआ। वे सीधे एडवोकेट अभय जैन के जैन मंदिर सदर बाजार गुरुग्राम में बने कार्यालय पर पहुंचे और इस बारे में जानकारी दी। सीपी के नाम शिकायत में एडवोकेट अभय जैन ने कहा है कि हो सकता है अज्ञात अपराधी उनके अन्य फेसबुक मित्रों से इस तरह धोखाधड़ी से पैसे ले सकते हैं। इसलिए त्वरित कार्यवाही करके उन्हें गिरफ्तार किया जाए।    
सीपी कार्यालय में शिकायत लेने से इंकार
एडवोकेट अभय जैन की इस शिकायत को लेकर उनके प्रतिनिधि के तौर पर उनके कार्यालय से एडवोकेट सीपी कार्यालय में पहुंचे। वहां पर उनकी शिकायत लेने से इंकार कर दिया गया। एडवोकेट अभय जैन के मुताबिक जब उनके प्रतिनिधि के तौर पर एडवोकेट कुनाल गाबा शिकायत लेकर सीपी कार्यालय पहुंचे तो उनकी बात सुनकर शिकायत रिसीव करने की बजाय वहां मौजूद ड्यूटी स्टाफ ने उन्हें ही नसीहत देनी शुरू कर दी। सीपी कार्यालय में सुरेंद्र कुमार व राज बाला ड्यूटी पर थे। उन्हें ही उनके प्रतिनिधियों ने मिलकर शिकायत की प्रति देने का प्रयास किया। दोनों स्टाफ सदस्यों ने उन्हें यह कहकर शिकायत लेने से इंकार कर दिया कि जिनके नाम से शिकायत है, वे ही शिकायत देने आएं। एडवोकेट अभय जैन ने इस बाबत कहा है कि पुलिस का यह रवैया किसी भी तरह से जनहित में नहीं कहा जा सकता। उनके प्रतिनिधि से शिकायत न लेकर पुलिस के संबंधित अधिकारियों ने एक तरह लापरवाही का परिचय दिया है। उनको चाहिए तो था कि वे शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेकर आईटी एक्सपर्ट के माध्यम से इसकी जांच कराते, ताकि अपराधी किसी और व्यक्ति को उनके नाम से ठग ना सकें। लेकिन पुलिस को शिकायत शिकायकर्ता एडवोकेट अभय जैन के हाथों से ही चाहिए थे।  

Comments are closed.

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading