एनकाउंटर के डर से अतीक का बेटा हुआ अंडरग्राउंड, असद अहमद के लिए नेपाल से भूटान तक सर्च ऑपरेशन
एनकाउंटर के डर से अतीक का बेटा हुआ अंडरग्राउंड, असद अहमद के लिए नेपाल से भूटान तक सर्च ऑपरेशन
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद अब आरोपियों की तलाश जारी है. करीब 15 दिन बाद भी बाकी बचे आरोपियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है. इस शूटआउट के आरोपियों में अतीक अहमद का बेटा भी शामिल है. माफिया डॉन अतीक अहमद का बेटा असद अहमद प्रयागराज शूटआउट का मोस्टवांटेड अपराधी है. यूपी पुलिस की फाइलों में उसका नाम एक इनामी बदमाश के तौर पर दर्ज हो चुका है.
अतीक की पत्नी पर भी इनाम का ऐलान हो चुका है. लेकिन वो दोनों इस वक्त कहां छुपे हैं ये कोई नहीं जानता है. 18 दिनों से तलाश कर रही पुलिस अतीक की इनामी बीवी-और उसके बेटे को जमीन खा गई या आसमान निगल गया इस सवाल ने पिछले 18 दिनों से यूपी पुलिस को उलझा रखा है. अब यूपी पुलिस अतीक के बेटे की तलाश में नेपाल और भूटान तक पहुंच गई है. पिछले 18 दिनों से यूपी पुलिस ने हत्यारों की तलाश में जमीन-आसमान एक कर रखा है. लेकिन लाख कोशिशों के बाद भी पुलिस उन शैतानों तक नहीं पहुंच पाई है जो CCTV कैमरे की तस्वीरों में नजर आ रहे हैं. अतीक ने बेटे को सौंपी थी शूटआउट की कमान प्रयागराज शूटआउट कांड को अंजाम देने वाले ये तमाम शूटर्स पिछले 18 दिनों से अंडरग्राउंड हैं.
उमेश पाल हत्याकांड के सबसे अहम और सबसे खतरनाक किरदार का नाम है- असद अहमद. माफिया डॉन अतीक अहमद के बेटे असद अहमद पर ढाई लाख रुपये का इनाम रखा है. आरोप है कि यूपी के बाहुबली अतीक अहमद ने प्रयागराज शूटआउट की पूरी कमान अपने बेटे असद अहमद को ही सौंपी थी. उसे सख्त हिदायत दी गई थी कि उमेश पाल की हत्या के दौरान वो गाड़ी में ही बैठा रहेगा, लेकिन जब इस शैतान ने देखा कि उमेश पाल गोलियों की बौछार के बीच भागने की कोशिश कर रहा है
Comments are closed.