कांग्रेस नेता की मदद से अतीक ने दिल्ली में खरीदी 100 करोड़ की संपत्ति
खुलासा: कांग्रेस नेता की मदद से अतीक ने दिल्ली में खरीदी 100 करोड़ की संपत्ति, शाहीनबाग-बाटला हाउस में भी जमीन
दिल्ली में कांग्रेस नेता अफरोज की मदद से माफिया अतीक अहमद ने आधा दर्जन से ज्यादा इलाकों में विवादित संपत्तियों को खरीदा था। इन संपत्तियों की कीमत 100 करोड़ रुपये से अधिक है, जिनका पूरा ब्योरा एसटीएफ जुटा रही है। ये संपत्तियां दिल्ली के शाहीनबाग के अलावा ओखला, साउथ दिल्ली और बहुचर्चित बाटला हाउस आदि इलाकों में हैं। अतीक की इन संपत्तियों के बारे में केवल उसके करीबी परिजनों को ही जानकारी थी।
Comments are closed.