योगी के मंत्री नंदी पर अतीक की बहन ने लगाया गंभीर आरोप,कहा- नंदी ने अतीक से पांच करोड़ उधार लिए हैं
योगी के मंत्री नंदी पर अतीक की बहन ने लगाया गंभीर आरोप,कहा- नंदी ने अतीक से पांच करोड़ उधार लिए हैं
प्रयागराज।पूर्व सांसद अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और उनकी पत्नी महापौर अभिलाषा गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाए हैं।आयशा ने कहा कि मंत्री नंदी ने हमारे भाई से पांच करोड़ रुपया उधार लिया था।नंदी पर यह आरोप लगने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है।
आज सोमवार को प्रेस क्लब में अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी, पूर्व विधाक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और आयशा नूरी की बेटी उनजिला नूरी ने प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत की।इसके अलावा अतीक के परिवार के लोगों ने मंत्री नंदी पर कई और गंभीर आरोप लगाए हैं।पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस ने महिलाओं को टार्चर किया। पुलिस ने जान से मारने की धमकी की। बंदूक दिखाकर पूछा कि असद कहां है बताओ नहीं तो जान से मार देंगे। उमेश पाल की हत्या में अतीक अहमद का हाथ नहीं है।
आयशा नूरी ने कहा कि शाइस्ता परवीन नगर निगम महापौर का चुनाव न लड़ सकें इसलिए उन्हें फंसाया गया है।नंदी ने अतीक से पांच करोड़ रुपये उधार लिया था।आयशा ने कहा कि साबरमती जेल से यूपी लाते समय अतीक की हत्या कर दी जाएगी।अधिकारियों ने हत्या की चेतावनी दी है। जिससे पूरा परिवार डरा हुआ है।
Comments are closed.