पिता को जान से मारने की धमकी देकर सालभर लूटी अस्मत
दिल्ली में 10वीं की छात्रा से दरिंदगी: पिता को जान से मारने की धमकी देकर सालभर लूटी अस्मत, पीड़िता ने बताई आपबीती
प्रेम नगर में दसवीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म किया गया। पीड़िता ने इलाके में रहने वाले एक नाबालिग पर आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि नाबालिग ने उसके पिता की हत्या और बहन से दुष्कर्म करने की धमकी दी थी। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है। 17 वर्षीय किशोरी प्रेम नगर में रहती है। वह दसवीं कक्षा में पढ़ती है। पीड़िता ने बताया कि वह आरोपी को दो साल से जानती है। वह उसके पड़ोस में रहता है।
ट्यूशन जाने के दौरान वह अक्सर उसका पीछा करता था। कहता था कि वह उससे प्यार करता है और शादी करना चाहता है। डेढ़ साल पहले आरोपी ने कहा कि वह जरूरी बात करना चाहता है। बार-बार दबाव देने पर डेढ़ साल पहले वह उसके दोस्त के घर मिली। वहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी एक साल से उसे धमकी देकर लगातार दुष्कर्म कर रहा है।
Comments are closed.