आसाराम ने सेशन्स कोर्ट के फैसले को HC में दी चुनौती, कहा- सजा रोकें, तबियत ठीक नहीं है
आसाराम ने सेशन्स कोर्ट के फैसले को HC में दी चुनौती, कहा- सजा रोकें, तबियत ठीक नहीं है
रेप के मामले में सजा काट रहे आसाराम ने गांधीनगर सेसन्स कोर्ट के फैसले को गुजरात हाईकोर्ट में दी चुनौती. आसाराम ने कहा की उनकी सजा पर रोक लगायी जाए, क्योंकि उनकी तबियत ठीक नहीं है. इस मामले में आने वाले दिनों में सुनवाई होगी. आसाराम को गांधीनगर सेशन्स कोर्ट के जरिए उम्रकैद की सजा सुनायी गयी थी. आसाराम पर अपनी साधिका से बलात्कार के आरोप में सजा सुनायी गयी थी.
दरअसल फरवरी में गांधीनगर सत्र अदालत ने फैसला सुनाते हुए कहा था कि अपराध की प्रकृति को देखते हुए आसाराम सहानुभूति के पात्र नहीं हैं. उनकी उम्र और खराब स्वास्थ्य के आधार पर बचाव को वैध नहीं माना जा सकता है. जस्टिस ने अपने आदेश में कहा, समाज के धार्मिक लोगों के शोषण को रोकने के लिए इस तरह के जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जा सकता है और उन्हें कानून द्वारा निर्धारित पूरी सीमा तक दंडित किया जाना चाहिए.
Comments are closed.