असद और गुलाम STF की 3 गोलियों से ढेर हुए 3 डॉक्टरों के पैनल ने रात 2 बजे तक पोस्टमॉर्टम किया
LIVEअसद और गुलाम STF की 3 गोलियों से ढेर हुए:3 डॉक्टरों के पैनल ने रात 2 बजे तक पोस्टमॉर्टम किया, लाश लेने अब तक कोई नहीं आया
झांसी
झांसी के पारीछा में गुरुवार को असद और गुलाम का STF ने एनकाउंटर किया था।
झांसी एनकाउंटर में मारे गए अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का 3 डॉक्टरों के पैनल ने गुरुवार देर रात 2 बजे तक पोस्टमॉर्टम किया। रिपोर्ट के अनुसार, माफिया के बेटे असद को दो गोलियां लगीं, जबकि शूटर गुलाम एक ही गोली में ढेर हो गया।
असद को एक गोली पीछे से पीठ में लगकर दिल और सीने को चीरते हुए बाहर निकल गई और दूसरी गोली सामने से सीने में लगी और गले में जाकर फंस गई। डॉक्टरों की टीम ने गोली को बरामद किया है। वहीं, शूटर गुलाम को सिर्फ एक गोली लगी, जो पीठ में लगकर दिल और सीने को चीरते हुए बाहर निकल गई।
ये तस्वीर गुरुवार रात मेडिकल कॉलेज के पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर की है।
ये तस्वीर गुरुवार रात मेडिकल कॉलेज के पोस्टमॉर्टम हाउस के बाहर की है।
झांसी से 30 किमी दूर हुआ असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर
UP STF ने गुरुवार दोपहर 12:30 से 1 बजे के बीच एनकाउंटर में दोनों को मार गिराया। दोनों उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे औ
Comments are closed.