जैसा बाप था , बेटा भी चला उसी राह
जैसा बाप था , बेटा भी चला उसी राह
🟡 रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है. दोनों देशों के बीच 2 टेस्ट की सीरीज खेली जाएगी. पहला टेस्ट 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा. भारतीय टीम इससे पहले 2011 में जब वेस्टइंडीज गई थी तब भारत ने यहां टेस्ट खेला था. इसके बाद भारत यहां दूसरा टेस्ट खेलने जा रहा है. 12 साल पहले डोमिनिका में जीत के करीब पहुंचकर टीम इंडिया के हाथ खाली रह गए थे. उस समय भारत और जीत के बीच रोड़ा बने थे वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल. उन्होंने तब डोमिनिका टेस्ट की दूसरी पारी में शतक ठोका था और भारत को जीत से महरूम कर दिया था. इस बार भी वेस्टइंडीज टीम में उनके बेटे तेगनारायण हैं, जो टीम इंडिया के लिए अड़चन बन सकते हैं.
तेगनारायण चंद्रपॉल को भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम में चुना गया है और उनके डोमिनिका टेस्ट में खेलने की पूरी संभावना है. तेगनारायण ने पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अबतक 6 टेस्ट में 1 शतक और एक अर्धशतक की मदद से 453 रन बनाए हैं. तेगनारायण ने अपने पहले ही शतक को डबल सेंचुरी में तब्दील किया था. उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ 207 रन ठोके थे. उनके पिता शिवनारायण ने भी टेस्ट में दोहरा शतक ठोका था▪️
Comments are closed.