Publisher Theme
I’m a gamer, always have been.
Rajni

सीजफायर खत्म होते ही कंधार में बर्बरता, पाकिस्तानी हवाई हमलों में 40 की मौत, 170 घायल

0 2

सीजफायर खत्म होते ही कंधार में बर्बरता, पाकिस्तानी हवाई हमलों में 40 की मौत, 170 घायल

अफगानिस्तान के कंधार में स्पिन बोल्डक जिला के रिहायशी इलाकों में पाकिस्तान की ओर से किए गए हालिया हवाई हमलों में कम से कम 40 लोग मारे गए हैं और 170 अन्य घायल हुए हैं। ज़्यादातर पीडि़त महिलाएं और बच्चे हैं। अफगानिस्तान के टोलो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि हमलों में सीधे तौर पर आम लोगों के घरों को निशाना बनाया गया, जिससे भारी जान-माल और आर्थिक नुकसान हुआ। स्पिन बोल्डक के जन स्वास्थ्य प्रमुख करीमुल्लाह ज़ुबैर आगा ने कहा कि नागरिक हताहतों की संख्या बहुत ज़्यादा है। कल के हवाई हमलों ने मृतकों की संख्या और बढ़ा दी है। अब कुल 170 लोग घायल हैं और 40 लोग मारे गए हैं
स्थानीय लोगों का कहना है कि पाकिस्तान ने युद्ध के नियमों का उल्लंघन करते हुए जानबूझकर स्पिन बोल्डक में नागरिक बुनियादी ढांचे और गैर-लड़ाकों को निशाना बनाया। हवाई हमलों के पीडि़त हाजी बहराम ने कहा कि मैंने इतिहास में ऐसा अन्याय कभी नहीं देखा। एक देश जो खुद को मुस्लिम कहता है, उसने यहाँ महिलाओं, बच्चों और घरों पर बमबारी की है। सब कुछ बातचीत के ज़रिए सुलझाया जाना चाहिए। वहीं एक अन्य स्थानीय निवासी अब्दुल ज़हीर ने कहा कि उन्होंने मुस्लिम बच्चों और महिलाओं पर बमबारी की। पाकिस्तान ने यह पूरी बेशर्मी से किया।

Leave a Reply

Discover more from Theliveindia.co.in

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading